बिग बॉस 11 : खुलासा, जाने आखिर शिल्पा, हिना और विकास से क्यों लिया था अर्शी ने पंगा

By: Priyanka Maheshwari Mon, 25 Dec 2017 2:13:52

बिग बॉस 11 : खुलासा, जाने आखिर शिल्पा, हिना और विकास से क्यों लिया था अर्शी ने पंगा

बिग बॉस में सबसें कम वोट मिलने के चलतें पिछले हफ्तें अर्शी खान को घर से बेघर कर दिया गया है। अर्शी के एलिमिनेशन से घरवालों और दर्शकों को काफी हैरानी हुई है। उम्मीद यह लगाईं जा रही थी की पुनीश शर्मा या आकाश ददलानी में से कोई एक बाहर हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अर्शी खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि "इस फैसले से निराश हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि वह फिनाले तक पहुंच जाहुंगी।" उन्होंने यह भी कहा की विकास इस सीजन के विनर हो सकतें है। विकास घर में बहुत अच्छा खेल रहे है और बाहर दर्शक भी उनको काफी पसंद कर रहे है।

जब उनसें पूछा गया की उन्होंने शो में हिना खान, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता से झगड़ा क्यों किया था। तो अर्शी ने कहा 'शो में सभी कंटेस्टेंट बहुत अच्छे हैं। हिना, शिल्पा या विकास से मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। वे सभी बहुत खूबसूरत हैं, लेकिन हर कोई खेल जीतना चाहता है, इसलिए यह सब हुआ। क्रिकेट में बल्लेबाज़ हर एक गेंद पर छक्के मारना चाहता है, क्योंकि वह मैच जीताना चाहता है। इसी तरह बिग बॉस का खेल है'।

बकौल अर्शी, 'यह मेरे लिए चौकने वाली बात है कि मैं शो से बाहर हो गई। यदि मैं यह कहती कि मैं गुस्से में नहीं हूं तो ये झूठ होगा। शो खत्म होने में सिर्फ दो हफ्ते और बचे थे लेकिन मै बाहर हो गई। मैं फ़ाइनल खेलने की उम्मीद कर रही थी।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com