बिग बॉस 11 : अर्शी ने तोड़ी सब मर्यादा, सिर्फ टॉवल पहन घूमी घर में

By: Priyanka Maheshwari Sat, 25 Nov 2017 00:58:54

बिग बॉस 11 : अर्शी ने तोड़ी सब मर्यादा, सिर्फ टॉवल पहन घूमी घर में

बिग बॉस के घर में अब जो होने वाला है वो शायद ही इस सीजन में कभी हुआ होगा। घर के सबसे हॉट कंटेस्टेंट अर्शी खान घर में टॉवल पहनकर घुमती नजर आने वाली हैं। आकाश ददलानी के कहने पर अर्शी ऐसा करने वाली है। बता दे, कुछ दिन पहले अर्शी ने बिग बॉस से कहाँ था कि मुझे कटे हुए कपडे दे दीजिये। मुझे सांस लेने में बहुत परेशानी हो रही है।

अर्शी कहती है बिग बॉस बहुत हो गया पुरें कपडे पहनते-पहनते पूरी ज़िन्दगी निकल गई। इन लोगो ने पागल कर दिया मुझे। एक दिन में टॉवल में घुमुंगी और इस बार अर्शी ने यह कर दिखाया। जी हां, अर्शी आने वाले एपिसोड में बिग बॉस के घर में टॉवल में नजर आएंगी। दरअसल, शो में आकाश डडलान, अर्शी को उकसाते हुए कहते हैं, वो हमेशा बड़ी-बड़ी बातें कहती हैं और कहती हैं कि वो किसी से नहीं डरती हैं। फिर इन घरवालों को दिखा तो तुम कुछ भी कर सकती हो। जिस पर अर्शी कहती हैं वो ऐसा बिलकुल नहीं करेंगी, घर में कलेश होगा और ये नेशनल टीवी चैनल हैं, तू समझा कर। आकाश के बहुत बार बोलने पर अर्शी ऐसा करने के लिए आखिर में मान जाती है।

अर्शी के इस कदम से शिल्पा हैरान नजर आती है। वही हितेन भी चौकते हुए उसको देखते रहते है। अब देखना है की अर्शी का यह रूप देख कर घर में कौनसा नया बबाल होने वाला है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com