बिग बॉस 11 : अर्शी के घर में वापिस आतें ही घरवालें बने मतलबी तोड़ दी सारी हदें, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Tue, 09 Jan 2018 5:42:47

बिग बॉस 11 : अर्शी के घर में वापिस आतें ही घरवालें बने मतलबी तोड़ दी सारी हदें, देखे विडियो

बिग बॉस में तीन महीने अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल बहलाने वाली 'नागिन' अर्शी खान शो में एक बार फिर आग लगाने पहुंची। इस बार उनकी एंट्री और भी ज्यादा दमदार हुई। माना जा रहा है कि शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए शो में अर्शी का मसाला डाला जा रहा है। अर्शी घर में बचे टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स से एक टास्क करवाने आई हैं जिसमें घरवालों को मतलबी बनना होगा साथ ही हर हद को पार करना होगा। इसके लिए सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे की चीजों को नष्ट करने में लगे हैं जिससे उन्हें इस टास्क में जीत हासिल हो सके। बता दें कि शिल्पा ने इस टास्क में एक बार फिर विकास गुप्ता के कपड़ों को टारगेट किया।

हाल ही में कलर्स चैनल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस टास्क से जुडी एक झलक दिखाई गई है। टास्क की बात की जाए तो इसमें घरवालों को अपना स्वार्थ रुप दिखाना है। एक एक करके सभी प्रतियोगी को मौका मिलेगा कि वह किसी एक के सामान को पूरी तरह से नष्ट कर दें। अर्शी जब शिल्पा से पूछती है कि आखिर किसके सामान को वह पेंट में डुबाएंगी तो शिल्पा, विकास का नाम लेती हैं और कहती हैं कि वह विकास के कुछ कपड़ों को पेंट में डुबाना चाहती हैं। इसका पता जैसे ही विकास को लगता है उनके चेहरे पर हवाइयाँ उड़ जाती हैं। शिल्पा विकास की फेवरेट जैकेट को नष्ट करना चाहती है जिसकी वजह से विकास शिल्पा के सामने गिड़गिड़ाते हुए रोकतें है।

बता दें कि शिल्पा ने विकास की फेवरेट जैकेट को नष्ट कर डाला है। वहीं पुनीश ने बताया कि शिल्पा की घर में केवल पांच जोड़ी ही सैंडल बची हैं जिन्हें वे नष्ट करेंगे। बता दें कि अर्शी खान शो के 13 वें हफ्ते में चौंकाने वाला एविक्शन दे गई थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com