बिग बॉस 11 : लव त्यागी को पूरा यकीन #SURE शिल्पा शिंदे बनेगी इस सीजन की विनर, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Sun, 07 Jan 2018 1:22:25

बिग बॉस 11 : लव त्यागी को पूरा यकीन #SURE शिल्पा शिंदे बनेगी इस सीजन की विनर, देखे विडियो

लाइव वोटिंग्स में मिले कम वोट्स के चलते इस हफ्तें लव त्यागी को घर से बेघर कर दिया गया है। बता दे, इस हफ्तें लव त्यागी, विकास गुप्ता, हिना खान और शिल्पा शिंदे नॉमिनेटेड हुए थे। शो के मेकर्स इन चारो को लेकर मुंबई के ऑर्बिट मॉल में गए थे जहाँ पर लाइव वोटिंग करी गई। सबसे ज्यादा वोट शिल्पा शिंदे को मिलें दुसरे नंबर पर रही हिना खान और तीसरे नंबर पर रहे घर के मास्टरमाइंड यानि विकास गुप्ता और कम वोट मिलने की वजह से लव को इस हफ्तें घर से बाहर हो गए है। घर से बाहर आने के बाद टीवीटाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में लव ने बताया, 'यह बहुद दुखद है कि शो के फिनाले के इतना करीब पहुंच कर मैं बाहर हो गया, यह एक खेल है। मैं खुश हूं कि मैं करीब 14 हफ्ते रहा। यह एक बड़ी चीज है। मुझे लगा था कि मैं शो से तीसरे हफ्ते ही बाहर हो जाऊंगा।' लव ने बताया कि टॉप 3 में विकास गुप्ता नज़र आ सकते है। तो वहीं, इस बार के विजेता का ताज शिल्पा शिंदे के ही सर सजने वाला है।

वही कुछ दिनों से लव के गेम में काफी सुधार देखा गया था। उन्हें दर्शक भी काफी पसंद कर रहे थे लेकिन उनके ऐसे जाने से उनके फैन्स को काफी बड़ा झटका लगा है। जिसके चलते अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है। लव के फैन्स ने चैनल और प्रोडक्शन हाउस एंडेमोल को इसका कसूरवार बता रहे है। फैन्स की माने तो इस तरह का एलिमिनेशन प्रोसेस नहीं होना चाहिए। बता दें कि लव दिल्ली के रहने वाले हैं। ऐसे में उन्हें मुंबई में कम वोट्स मिले है। इतना ही नहीं लव के जाने के बाद हैशटैग #अन्फैरडिसिशन लव यह काफी ट्रेंड होने लगा था। जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो शो में कितने पॉपुलर थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com