बिग बॉस 11 : प्रियांक पर बरसी अर्शी खान, 'कहाँ अपने कपड़े फाडून्गी, तुम्हारे बाप ने नहीं खरीद के दिए हैं'

By: Priyanka Maheshwari Tue, 21 Nov 2017 5:44:19

बिग बॉस 11 : प्रियांक पर बरसी अर्शी खान, 'कहाँ अपने कपड़े फाडून्गी, तुम्हारे बाप ने नहीं खरीद के दिए हैं'

बिग बॉस के घर में नए हफ्तें की शुरुआत हमेशा ही तूफानी भरी होती है। हफ्तें की शुरुआत नॉमीनेशन के खतरें से चालू होती है जिसकी वजह से घर में एक तूफ़ान सा आ जाता है। इस हफ्तें घर के 4 सदस्य एलिमिनेशन के लिए नोमिनेट हुए है उनका नाम है हिना, शिल्पा, सपना, प्रियांक, आकाश और पुनीश।

वही आज के एपिसोड में आप देखंगे कि एक टास्क के दौरान हिना प्रियांक और अर्शी में जबरदस्त लड़ाई चालू हो जाती है। हिना और प्रियांक अर्शी के केरेक्टर को लेकर सवाल खड़े करतें है। हिना कहती है की अर्शी सब पर डोरे डालती है वही प्रियांक कहतें है की वो एक्सरसाइज के दौरान कुछ एसी उत्तेजक मुद्रा करती हैं जो काफ़ी प्रोवोकिंग है। इतना सुनतें ही अर्शी भड़क जाती है और वो दोनों को उल्टा सुलटा बोलना चालू कर देती है। हिना कहती है यह एक टास्क है वही अर्शी कहती है कि जब किसी के केरेक्टर पर सवाल करो तो वो टास्क हो जाता हैं और तुम पर कोई कुछ करेंगा तो वो गलत हैं। हिना के बाद बारी आती है प्रियांक की। अर्शी प्रियांक को जवाब देते हुए कहती है, ‘अर्शी खान अपने कपड़े फाड़ेगी, तुम्हारे बाप ने नहीं खरीद के दिए हैं’। जब ये पूरी लड़ाई चल रही थी तब विकास गुप्ता अर्शी को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश करता नजर आ रहा था। लेकिन बात इतनी आगे बढ़ गई थी की अर्शी को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया था।

bigg boss 11,Salman Khan,arshi khan,priyank,hina khan,bigg boss news

bigg boss 11,Salman Khan,arshi khan,priyank,hina khan,bigg boss news

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com