बिग बॉस 11: विकास और प्रियांक में से कौन होगा घर का अगला कप्तान !! देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Dec 2017 4:08:55

बिग बॉस 11: विकास और प्रियांक में से कौन होगा घर का अगला कप्तान !! देखे विडियो

बिग बॉस में लग्जरी बजट टास्क के बाद अब बारी आती है कैप्टेनसी टास्क की। इस बार के नए कप्तान की घोषणा करतें हुए बिग बॉस कहतें है कि घर वालें आपसी सहमति से किन्ही दो लोगो का नाम बताये कप्तान के लिए लेकिन यह नाम लग्जरी टास्क के विजेता टीम के सदस्यों और संचालक प्रियांक शर्मा – विकास गुप्ता में से होने चाहिए। तभी घर में एक हलचल सी आ जाती है अर्शी बोलती है प्रियांक और हितेन का नाम लेती है आकाश भी प्रियांक और हितेन का नाम लेतें है शिल्पा भी विकास का तरफ़ अपना वोट देते हुए कहती है कि एक बार उनको चांस देना चाहिए। हिना प्रियांक और विकास का नाम लेती है, बंदगी बोलती है शिल्पा एक बार भी कप्तान नहीं बनी तो उनको बनना चाहिए पुनीश भी बंदगी का साथ देतें है तभी हिना बोलती है विकास और शिल्पा में से कोई जाए या न जाए पर प्रियांक को नाम तो होगा। तभी आपसी सहमति से घरवालें दो नाम फाइनल करतें है और वो है प्रियांक और विकास।

बता दे, बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो अपलोड किया गया है जिसमे हम देख सकतें है कि इस बार घर के कप्तान के लिए बिग बॉस घर के गार्डन एरिया को एक डी जे स्टेज में तब्दील कर देते है। विकास और प्रियांक घर में डीजे का किरदार निभाते है। यह दोनों घर में अपने ट्यून्स से घरवालों को नचाते हुए दिखायी देते है। जब भी गाना बजेगा घरवालों को डांस फ्लोर पर आकर नाचना होगा।

बता दें कल प्रियांक और विकास के बीच सुलह हो गयी है और प्रियांक को पहली बाद विकास के लिए रोते हुए देखा गया है। वही इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए बंदगी कालरा, पुनीश शर्मा और लव त्यागी का नाम सामने आया है। अब देखना दिलचस्प होगा की इस हफ्ते कौन घर से बाहर जाता है और प्रियांक और विकास में से कौन बनता है घर का नया कप्तान।

bigg boss 11,Salman Khan,priyank,vikas gupta,bigg boss news

bigg boss 11,Salman Khan,priyank,vikas gupta,bigg boss news

bigg boss 11,Salman Khan,priyank,vikas gupta,bigg boss news

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com