बिग बॉस 11 की EX कंटेस्टेंट बंदगी कालरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जल्द होगी पूछताछ

By: Priyanka Maheshwari Tue, 24 July 2018 09:24:18

बिग बॉस 11 की EX कंटेस्टेंट बंदगी कालरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जल्द होगी पूछताछ

कुछ दिन पहले एक न्यूज चैनल ने खबर चलाई थी कि बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। हिना ने एक इवेंट के लिए 12 लाख की ज्वैलरी ली थी जिसे उन्होंने इवेंट खत्म होने के बाद वापस नहीं लौटाई। वही हाल ही में बिग बॉस 11 की एक और कंटेस्टेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। हम बात कर रहे है बंदगी कालरा की। पेशे से इंजीनियरिंग के छात्र युवराज सिंह यादव ने बंदगी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। दरअसल कुछ समय पहले बंदगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘फेक आईफोन एड’ शेयर किया था। इस फर्जी एड के झांसे में आकर युवराज सिंह यादव ने अपना हजारों रुपयों का नुकसान कर लिया है।

bigg boss 11,bandagi kalra,fraud ,बिग बॉस,बंदगी कालरा

83,000 हजार का फोन 61,000 में

इस आईफोन X का की रियल कीमत 83,000 हजार रुपये थी, लेकिन एड के मुताबिक इस फोन को दिल्ली बेस्ड एक कंपनी मात्र 61,000 रुपये में ही दे रही थी। इसके बाद युवराज ने फोन बुक करवा लिया। फोन बुक करवाने के लिए युवराज ने एक नंबर पर 13,000 रुपये का पेटीएम किया, लेकिन जब उसने दोबारा से बंदगी के इंस्टाग्राम अकाउंट को चैक किया तो वह एड उनके अकाउंट से डिलीट किया जा चुका था।

bigg boss 11,bandagi kalra,fraud ,बिग बॉस,बंदगी कालरा

इसके बाद युवराज को को थोड़ा शक हुआ तो उसने कंपनी से संपर्क किया। कंपनी वालों ने भी युवराज को दिलासा दिलाया कि उन्हें फोन जल्द ही मिल जाएगा। लेकिन फोन के बदले मिला तो सिर्फ डम्मी। इसके बाद उसने बेंगलुरु में पुलिस स्टेशन मराठाहल्ली में एक शिकायत दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार इस मामले की देखभाल कर रहे पुलिस निरीक्षक सादिक पाशा ने कहा है कि बंदगी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, क्योंकि वह धोखाधड़ी के मामले में आंशिक रूप से शामिल थीं। इसके लिए पुलिस द्वारा बंदगी को ईमेल भी किया जा चुका है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com