छोटी उम्र में बड़ा नाम इन छोटे परदे की अभिनेत्रियों का
By: Thu, 20 Apr 2017 10:08:11
कहते है वक़्त से पहले और किस्मत से अधिक किसी को कुछ नहीं मिलता किन्तु ऐसा नहीं है छोटे परदे पर राज करने वाली इन अदाकाराओं ने बता दिया कि मेहनत और लग्न से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। छोटे परदे पर धारावाहिकों में अपने काम से सबके दिल में जगह बना चुकी कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
महिमा मकवाना
छोटे परदे के धारावाहिक `सपने सुहाने लड़कपन के`से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रचना उर्फ़ महिमा की उम्र 17 वर्ष है। जिस समय महिमा इस धारावाहिक में रचना का किरदार निभा रही थी उनकी उम्र मात्र 12 वर्ष थी।
कांची सिंह
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक `ये रिश्ता क्या कहलाता है` में गायत्री की भूमिका निभा रही कांची 21 वर्ष की है।
दिगांगना सूर्यवंशी
`एक वीर की अरदास- वीरा` नामक धारावाहिक से अपनी पहचान बना चुकी दिगांगना की आयु 19 वर्ष है।दिगांगना इस धारावाहिक में अहम् किरदार वीरा की भूमिका में थी जिस समय दिगांगना इस धारावाहिक में अभिनय कर रही थी उनकी आयु मात्र 16 वर्ष थी।
अविका गौर
अविका छोटे परदे का सबसे चर्चित चेहरा है। अविका ने छोटी उम्र में ही छोटे परदे पर अपनी खास जहग बना ली| अविका की उम्र 19 वर्ष है। अविका ने बालिका वधु से अपने करियर की शुरुआत की थी और तभी से सबके दिलों पर राज करने लगी, अविका ने `ससुराल सिमर का` नामक धारावाहिक में रोली के किरदार से भी अपनी एक अलग छवि बनाई।
ग्रेसी गोस्वामी
छोटे परदे के धारावाहिक बालिका वधु में निम्बोली का किरदार निभाने वाली ग्रेसी की उम्र 12 वर्ष है| ग्रेसी अभी सिनेमा घर में चल रही फिल्म `बेगम जान` में भी अपने अभिनय का कौशल दिखा चुकी हैं।