ससुर की तेरहवीं पर मोनालिसा ने दिए ऐसे पोज, लोग बोले - शर्म आनी चाहिए

By: Priyanka Maheshwari Sun, 11 Aug 2019 08:49:02

ससुर की तेरहवीं पर मोनालिसा ने दिए ऐसे पोज, लोग बोले - शर्म आनी चाहिए

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा (Monalisa) अपने हॉट अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वही मोनालिसा के ससुर का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था। अब गुरुवार को मोनालिसा के ससुर कन्हैया सिंह की तेरहवीं रखी गई। तेरहवीं की कुछ तस्वीरों में मोनालिसा का पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है। लेकिन तस्वीरों में कुछ ऐसा है कि अब मोनालीसा जमकर ट्रोल हो रही हैं।

दरअसल शोकसभा की फोटोज के दौरान मोनालिसा हंसते हुए पोज देती दिख रही हैं। इसी वजह से यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। यूजर्स का कहना है कि मोनालिसा का ये तरीका उनकी सभ्यता दिखाता है। जिस तरह से वो तेरहवीं में हंस रही हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, 'ये बहुत बढ़िया तरीका है दुख जताने का, कम से कम यहां तो पोज मत दो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये तो हद ही हो गई तेरहवीं को भी नहीं छोड़ा। इन्हें यहां भी हंसी आ रही है।'

monalisa,monalisa news,monalisa new photos,monalisa troll,monalisa husband,monalisa vikrant singh rajput,monalisa laughing,monalisa father in law,monalisa sasur terahvin,monalisa father in law terahvin ceremony,monalisa social media users troll,monalisa family,monalisa sasural,monalisa new look,entertainment ,मोनालिसा, मोनालिसा ट्रोल, मोनालिसा के ससुर, मोनालिसा के ससुर की तेरहवीं, मोनालिसा ससुराल, मोनालिसा विक्रांत सिंह राजपूत

यह तस्वीरें किसी और ने नहीं बल्कि मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब विक्रांत के प्रोफाइल पर तो लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं लेकिन मोनालिसा की हंसी के चलते इन्हीं तस्वीरों पर लोग उन्हें काफी तीखी बातें सुना रहे हैं।

28 जुलाई को विक्रांत के पिता और मोनालिसा के ससुर जी का निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके ससुर पिछले काफी वक्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

monalisa,monalisa news,monalisa new photos,monalisa troll,monalisa husband,monalisa vikrant singh rajput,monalisa laughing,monalisa father in law,monalisa sasur terahvin,monalisa father in law terahvin ceremony,monalisa social media users troll,monalisa family,monalisa sasural,monalisa new look,entertainment ,मोनालिसा, मोनालिसा ट्रोल, मोनालिसा के ससुर, मोनालिसा के ससुर की तेरहवीं, मोनालिसा ससुराल, मोनालिसा विक्रांत सिंह राजपूत

बता दें कि विक्रांत के पिता का निधन 28 जुलाई को हो गया था। वह काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थे। मोनालिसा के ससुर कन्हैया सिंह की बीमारी का कई दिनों से टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। मोनालिसा ने खुद ससुर की डेथ की खबर को कन्फर्म किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com