बकरीद पर रिलीज़ होगा 'दुलहन चाही पकिस्तान से 2' का ट्रेलर, दमदार एक्शन से भरपूर होगी फिल्म

By: Priyanka Maheshwari Tue, 21 Aug 2018 4:39:42

बकरीद पर रिलीज़ होगा 'दुलहन चाही पकिस्तान से 2' का ट्रेलर, दमदार एक्शन से भरपूर होगी फिल्म

साईं दीप फिल्मस के बैनर तले बन रही भोजपुरी की अब तक की सबसे महंगी बजट वाली प्रदीप पाण्डेय चिन्टू अभिनीत फिल्म 'दुलहन चाही पकिस्तान से 2 Dulhan Chahi Pakistan Se 2' का ट्रेलर बकरीद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक व संगीतकार राजकुमार आर पाण्डेय है जबकि लेखक लाल जी यादव व प्रचारक सोनू निगम है।

इस फिल्म की यह खासियत यह है कि भोजपुरी फिल्मों में पहली बार बॉलीवुड के जाने माने खलनायक राहुल देव एंट्री कर भोजपुरी पर्दे पर छाने को तैयार है। जो एक दम खूंखार व क्रुर रूप में दिखाई देंगे। एक अहम बात यह है कि चिन्टू और राहुल देव का दमदार एक्शन फिल्म को को हिट होने का संकेत दे रहे हैं। यही नहीं हिंदी फिल्मों के कई टॉप अभिनेता भी फिल्म में दिखाई देंगे।

साथ ही पोस्टर में दुलहन की तरह सजी अभिनेत्री गुंजन कपूर का भी दमदार लुक देखेने को मिल रहा है। साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 'दुलहन चाही पाकिस्तान' से का सिक्वल दूसरी फिल्म 'दुलहन चाही पाकिस्तान से 2' है। पोस्टर देखकर फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड के कई टॉप खलनायकों को फिल्म का हिस्सा बनाया गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com