मोनालिसा ने पूरा किया #BottleCapChallenge, चोटी से खोला ढक्कन, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Wed, 24 July 2019 7:39:21

मोनालिसा ने पूरा किया #BottleCapChallenge, चोटी से खोला ढक्कन, देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों #BottleCapChallenge की काफी चर्चा है। इस चैलेंज में बोतल के ढक्कन को गोल घूमते हुए खोलना होता है, लेकिन बोतल नहीं गिरनी चाहिए। सेलेब्स एक दूसरे को इसका चैलेंज दे रहे हैं। सभी स्टार्स अपने तरीकें से इस चैलेंज को पूरा कर रहे है। बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी स्टार्स इस चैंलेज में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

भोजपुरी स्टार निरहुआ के बाद अब मोनालिसा (Monalisa) ने #BottleCapChallenge स्वीकार किया है। मोनालिसा का 'बॉटल कैप चैलेंज' बिल्कुल अलग है। इस चैलेंज का वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है।

bhojpuri actress monalisa,dinesh lal yadav,nirahua,antara biswas,monalisa,bottle cap challenge,entertainment ,बॉटल कैप चैलेंज, मोनालिसा

इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) अपनी चोटी से बोतल का ढक्कन खोलती नजर आ रही हैं। मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'ये मेरा तरीका बोतल का ढक्कन खोलने का। मैं शर्त लगा सकती हूं कि अभी तक आपने किसी को मोहना की तरह बोतल का ढक्कन खोलते नहीं देखा होगा।'

मोनालिसा के इस चैलेंज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट आ रहे हैं। यह चैलेंज पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चल रहा है, लोग बढ़- चढ़कर इस चैलेंज का हिस्सा बन रहे हैं और अपने वीडियो बनाकर इसे शेयर कर रहे हैं। अब तक इसके कई वीडियो सामने आ चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com