बॉलीवुड से जुड़े ये 5 धमाकेदार रिकॉर्ड्स जिन्होंने बनाई गिनीज बुक में एंट्री

By: Ankur Wed, 06 Dec 2017 5:08:02

बॉलीवुड से जुड़े ये 5 धमाकेदार रिकॉर्ड्स जिन्होंने बनाई गिनीज बुक में एंट्री

बॉलीवुड दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में से एक है। पिछले 100 से भी ज्यादा वर्षों से लगातार कई फिल्मों लगातार बन रहीं हैं तो इस लिहाज से कई ऐसे रिकॉर्डस बनना लाजमी है जो अपने आप में काफी कुछ कहते हैं। दुनियाभर में बॉलीवुड फिल्मों का डंका बजता है। बॉलीवुड में असामान्य प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बॉलीवुड फिल्मों कई ऐसे विश्व रिकॉर्ड बनाए गए हैं जिन्हें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। वैसे तो रिकॉर्ड्स ऐसे भी होते हैं जो टूटने के लिए हीं बनते हैं। आइये देखते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे हीं रिकॉर्ड्स जो हुए गिनीज बुक में शामिल...

best amazing record from bollywood,guinness book of records,bollywood records ,बॉलीवुड के बेस्ट रिकॉर्ड्स

* एक ही एक्टर वाली फिल्म :

साल 1964 में बनी सुनील दत्त की फिल्म यादें में सबसे कम कलाकारों ने काम किया था। इसमें अभिनय करने वाले सुनील दत्त इकलौते कलाकार थे। ये रिकॉर्ड गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।

best amazing record from bollywood,guinness book of records,bollywood records ,बॉलीवुड के बेस्ट रिकॉर्ड्स

* कुमार सानू :

1990 के दशक के जाने माने सिंगर कुमार सानू के नाम भी एक दिलचस्प रिकॉर्ड है। उन्होंने एक दिन में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड किया था। जी हां कुमार सानू ने एक दिन 28 गाने रिकॉड कर डाले। हमें तो कम हीं उम्मीद है कि ये रिकॉर्ड कभी टूटेगा भी।

best amazing record from bollywood,guinness book of records,bollywood records ,बॉलीवुड के बेस्ट रिकॉर्ड्स

* जगदीश खुराना :

पुलिसमैन बनने का रिकॉर्ड एक्टर जगदीश खुराना ने अधिकतर सभी फिल्मों में पुलिसवाले का ही किरदार निभाया है। उन्होंने लगभग 144 फिल्मों में पुलिकर्मी का रोल किया है। जगदीश खुराना का ये रिकॉर्ड लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में मेमरेबल पुलिसमैन एवर से दर्ज है।

best amazing record from bollywood,guinness book of records,bollywood records ,बॉलीवुड के बेस्ट रिकॉर्ड्स

* कपूर फैमिली :

कपूर फैमिली के नाम भी बॉलीवुड में अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। जी हां कपूर फैमिली बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्क्रीन फैमिली में से एक है। पृथ्वीराज कपूर के फर्स्ट शॉट से लेकर उनका आजतक पूरा परिवार और बाद में कपूर परिवार से जुड़े लोग जैसे अमिताभ बच्चन, रमेश सिप्पी भी शामिल हैं।

best amazing record from bollywood,guinness book of records,bollywood records ,बॉलीवुड के बेस्ट रिकॉर्ड्स

* आशा भोंसले :

दुनिया का सबसे बड़ा सिंगर आशा भोंसले के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा गीत गाने का रिकॉर्ड दर्ज है। आशा जी ने अभी तक 12,000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं। ये रिकॉर्ड गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com