‘एवेंजर्स एंड गेम’: पेटीएम और बुक माइ शो पर शुरू हुई एडवांस
By: Geeta Sun, 21 Apr 2019 5:22:33
आगामी 26 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली विश्व सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल ‘एवेंजर्स एंड गेम’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म का भारत में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है जिसे देखते हुए फिल्म वितरकों ने इसकी एडवांस बुकिंग पेटीएम और बुक माइ शो पर रविवार से शुरू कर दी है। इसके अलावा सिनेमा चेन पीवीआर सिनेमा और आइनॉक्स की आधिकारिक वेबसाइट्स पर भी टिकट को बुक किया जा सकता है। एवेंजर्स की एडवांस बुकिंग भारत के कुछ ही शहरों में शुरू की गई हैं। जिन शहरों में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हुई है उनमें —दिल्ली, एनसीआर, बेंगलुरू, हैदराबाद, चंडीगढ़, पुणे, कोलकाता, कोच्चि, सूरत, जयपुर, लखनऊ, कानपुर, नागपुर, इंदौर, भोपाल, विजाग, वडोदरा और उदयपुर—शामिल हैं।
#AvengersEndgame has made @bookmyshow to crash. Unable to book tickets for a long time now😔
— Sunny Puthran (@sunnyputhran) April 21, 2019
@bookmyshow crash during booking of avengers end game pic.twitter.com/C4gE0HCAZg
— Shajad Khan (@Qshajadkhan) April 21, 2019
गौरतलब है कि भारत में भी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। पिछले साल आई फिल्म ‘एवेंजर्स : इंफिंटी वार’ ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी जो हॉलीवुड की किसी भी फिल्म के लिए भारत में रिकॉर्ड है। ऐेसे में ‘एवेंजर्स : एंड गेम’ से लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ी हुई हैं। एवेंजर्स इंफिंटी वार के प्रदर्शन के बाद फिल्म के मेकर्स भी भारत में एवेंजर्स :एंड गेम के अच्छे कारोबार की उम्मीद लगा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर सिनेमाघरों में टिकट बढऩा तय है। टिकट की दरें 150 से लेकर 1500 तक हो सकती हैं। 1000 रुपये या उससे ज्यादा की टिकट दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, बैंगलूरू में रखे जाने की उम्मीद है। टायर 1 शहरों में टिकट की कीमतें 3डी या 2डी प्रिंट पर निर्भर करेंगी। ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के निर्देशक द्वय रसेल ब्रदर्स ने दर्शकों से अपील की है कि वे पहले हफ्ते में ही फिल्म को देख लें ताकि किसी भी तरह के स्पॉइलर्स से बचा जा सके। इस फिल्म की अवधि 3 घंटे 2 मिनट की है। यह फिल्म इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू जैसी भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी।