'जॉली एल एल बी 3' में साथ नज़र आएंगे अरशद और अक्षय
By: Kratika Mon, 20 Nov 2017 1:41:26
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को लोगों ने काफी पसंद किया। उन्होंने इस फिल्म में अरशद वारसी को रिप्लेस किया था, लेकिन इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया और फिल्म की सक्सेस के बाद ऐसी खबरें हैं कि फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी बना सकते हैं।
'जॉली एलएलबी' के पहले पार्ट में अरशद वारसी लीड रोल में नजर आए थे और फिल्म की कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था। जिसके बाद इस साल इसके दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार लीड रोल निभाते नजर आए और अब खबरो के मुताबिक फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ नजर आ सकते हैं और सबसे दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में दोनों एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे।
हालांकि, इस बारे में सुभाष कपूर का कहना है कि वह फिलहाल फिल्म 'मुगल' को लेकर बिजी हैं और इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के ख़त्म होने के बाद वो अपनी ‘जॉली एल एल बी 3’ पर काम करना शुरू कर देंगे।