मुलायम की बहू अपर्णा ने 'पद्मावती' के गाने पर किया नृत्य, भड़की करणी सेना

By: Priyanka Maheshwari Thu, 30 Nov 2017 12:01:55

मुलायम की बहू अपर्णा ने 'पद्मावती' के गाने पर किया नृत्य, भड़की करणी सेना

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस बीच समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने पद्मावती के एक गाने पर नृत्य करके इस विवाद को और हवा दे दी है। अपर्णा यादव ने 'घूमर' गाने पर अपने भाई अमन बिष्ट के सगाई समारोह में शनिवार को लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में नृत्य किया, जिससे फिल्म का विरोध करने वालों को एक मौका मिल गया।

वायरल हो रहे वीडियो में अपर्णा यादव पारिवारिक समारोह में नृत्यांगनाओं के एक समूह की अगुवाई कर रही हैं।

'घूमर' गीत को बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है।

करणी सेना के एक नेता ने कहा, "यह दुखद है कि एक प्रमुख राजनीतिक परिवार की सदस्य ने फैशन में इस तरह का व्यवहार किया है। ऐसा लगता है कि वह हमारे घावों को हरा करने व नमक लगाने की कोशिश कर रहे है"

वही पद्मावती विवाद पर निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सिर काट कर लाने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा करने वालें हरियाणा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कुंवर सूरजपाल सिंह अम्मू ने बुधवार को राज्य में पार्टी के मुख्य मीडिया समन्वयक के पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में अम्मू ने कहा कि वह राजपूत समुदाय के प्रति मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रवैये को लेकर निराश हैं। उनके मुताबिक मुख्यमंत्री कुछ अवांछित लोगों से घिरे हुए हैं और वफादार पार्टी कार्यकर्ताओं से दूर रह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करेंगे कि खट्टर में बेहतर समझ पैदा हो और अनुरोध किया कि उन्हें पार्टी के पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com