पार्टी में सबके सामने अंकिता लोखंडे ने किया बॉयफ्रेंड को KISS, वीडियो हुआ वायरल
By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Apr 2019 08:49:05
दस साल पहले जीटीवी के शो 'पवित्र रिश्ता' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। अपने 10 साल के करियर के बाद अब वो बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। अंकिता फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' से अपनी नई पारी शुरू की है। वही इन दिनों सोशल मीडिया पर अंकिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक्ट्रेस ने बहुत प्यार से अपने बॉयफ्रेंड को किस किया है। अंकिता और विक्की दोनों ही इस वीडियो में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। दोनों ही इस पार्टी में डांस और मस्ती करते दिख रहे हैं। बता दें कि अंकिता मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं।
अंकिता ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं रिलेशनशिप में हूं लेकिन फिलहाल मेरा शादी का कोई इरादा नहीं है लेकिन जब भी शादी होगी तो आपको जरूर बताऊंगी और इतना ही नहीं बल्कि शादी में बुलाऊंगी भी। मैं अब इस बारे में कुछ नहीं कहूंगी। मैं अभी सिर्फ और सिर्फ अपने काम कर ध्यान देना चाहती हूं। बता दे, विक्की से पहले अंकिता अपने को-स्टार रहे सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशन में थीं।