अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2100 किसानों का चुकाया कर्ज
By: Priyanka Maheshwari Wed, 12 June 2019 5:59:31
बॉलीवुड के शहंशाह और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2100 का लोन चुका दिया है। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ब्लॉग में दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है, अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया है। बिहार के जिन किसानों पर लोन था, उनमें से 2100 किसानों का लोन चुका दिया है। लोन की पूरी रकम वन टाइम सेटलमेंट (OTS) के जरिए चुकाई गई है। इनमें से कुछ लोगों को जनक बंगले पर बुलाकर श्वेता और अभिषेक के हाथों से उन्हें यह दिलवाया।'
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने किसानों का लोन चुकाया है। पिछले साल भी उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक हजार से अधिक किसानों का लोन चुकाया था। उन्होंने पहले भी महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज चुकाने में मदद की थी। इसके साथ ही अपने ब्लॉग में उन्होंने पुलवामा के शहीदों के परिवारों का भी जिक्र किया। अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'एक और वादा पूरा करना है। बहादुर सैनिकों जिन्होंने देश के लिए पुलवामा में अपनी जान कुर्बान कर दी, उनके परिवार और पत्नियों को आर्थिक मदद करना। सच्चे शहीद।'
बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं। अमिताभ जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगी।