बर्थ डे पर खास आमिर खान से जुड़ीं दिलचस्प बातें

By: Kratika Wed, 14 Mar 2018 1:31:14

बर्थ डे पर खास आमिर खान से जुड़ीं दिलचस्प बातें

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान को अपने काम और स्वभाव के चलते खूब प्रसिद्धि प्राप्त हुई हैं। तीनो खान में आमिर को स्ट्रैट फॉरवर्ड माना जाता हैं। आमिर ने अपने काम से भारत में ही नहीं अपितु पूरी दुनियाभर में अपनी जगह बने हैं। आज आमिर खान अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस उपलक्ष्य में आज हम आपको आमिर खान से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं आमिर से जुडी कुछ दिलचस्प बातें।

* बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी की आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 में मुम्बई में हुआ। आमिर बिलकुल अपने नाम की तरह ही है। दरअसल आमिर के नाम का मतलब 'झंडा लेकर चलने वाला' है।

birthday special,amir khan,interesting facts about amir khan,bollywood ,आमिर खान,आमिर खान जन्मदिन,आमिर खान बर्थडे

* आमिर को बचपन में गर्ल्स स्कूल में भेजा गया जहां उन्होंने पांचवी तक पढ़ाई की, इस वजह से उनके ज्यादातर दोस्त लड़कियां हुआ करती थी।

* बचपन में रीना नाम की लड़की हमेशा आमिर से मिलने उनके घर जाती व उनके साथ खेलती थी। धीरे-धीरे दोनों का प्यार उनकी उम्र के साथ-साथ बढ़ता चला गया। ये लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी पहली पत्नी रीना थी।

* सबसे हैरानी वाली बात यह रही की उन्होंने गुपचुप शादी की व अपने माता-पिता, भाई-बहन किसी कोई भी इसकी भनक तक नहीं लगने दी। दोनों की 15 साल की शादी टूट गई व उनका प्यार का रिश्ता तलाक पर खत्म हुआ।

* आमिर खान ने बाल कलाकार के रूप में फिल्म ‘यादों की बारात’ में काम किया था।

birthday special,amir khan,interesting facts about amir khan,bollywood ,आमिर खान,आमिर खान जन्मदिन,आमिर खान बर्थडे




* जब आमिर खान स्कूल में पढ़ते थे तो उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था बल्कि उनका ध्यान हमेशा ही टेनिस खेलने में लगा रहता था। जिस वजह से टीचर्स हमेशा ही उनके घरवालों से शिकायत करती थी कि आमिर का ध्यान पढ़ाई में नहीं लगता है।

* आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ को साल की सर्वश्रेष्ट फिल्म का दर्जा मिला व आमिर बेस्ट एक्टर बने। इतना ही नहीं फिल्म को सर्वश्रेष्ट विदेशी भाषा फिल्म के लिए 74 वे अकादमी पुरस्कार में भारत की अधिकारिक सुची में चुना गया।

* आमिर खान जब भी काम करते है वह कभी भी घड़ी नहीं देखते।
* फिल्म की शूटिंग के समय आमिर मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करते।

* अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए आमिर खान बैडमिंटन खेलते है।

* आमिर खान कभी भी किसी अवॉड फंक्शन का हिस्सा नहीं बनते। उन्हें अवॉर्ड्स लेने बेकार लगता है। उनका मानना है कि ये सब बेकार हैं, उन्हें तो केवल ऑस्कर जीतने की तमन्ना है।


पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com