आलिया और सिद्धार्थ की जोड़ी फिरसे दिखेगी साथ
By: Kratika Fri, 23 June 2017 2:38:32
'आशिकी 2' की असीम कामयाबी के बाद निर्देशक मोहित सूरी आजकल 'आशिकी 3' की तैयारी में लगे हुए हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में एकसाथ काम कर चुकी जोड़ी आलिया और सिद्धार्थ को चुन लिया है। पिछले कुछ हफ्तों में काफी बार सिद्धार्थ शूटिंग से समय निकाल कर मोहित सूरी के ऑफिस मैट्रिक्स जाते दिखाई दिए जहां एक बार आलिया भट्ट भी उनके साथ पहुंची थीं।
ऑफिस में सबने मिलकर 'आशिक़ी 3' की स्क्रिप्ट पर काम शुरू किया है। फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी की सिद्धार्थ के साथ यह दूसरी और आलिया के साथ यह पहली फिल्म होने के कारण वह कोई कमी नहीं रखना चाहते। मोहित सूरी चाहते हैं कि समय रहते ही में आलिया 'आशिकी 3' की शूटिंग कर लें। इसके लिए मोहित अपनी स्क्रिप्ट को पक्का करने में लगे हुए हैं।