सैक्रेड गेम्स: दूसरा सीजन कब आएगा इसका पता नहीं और तीसरे सीजन के लिए हो रहे 'फर्जी ऑडिशन'
By: Priyanka Maheshwari Wed, 12 June 2019 09:48:51
साल 2018 में अपने दमदार एक्शन, जबरदस्त डायलॅाग और बोल्डनेस से भरी वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स (Sacred Games Web Series) का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। सीरीज के फर्स्ट लुक पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। पहले सीजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई इस वेब सीरीज को लोगों ने इतना देखा कि यह भारत की सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज बन गई।
वही अब खबरे आ रही है कि इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन के लिए कलाकारों को कास्ट किया जा रहा है लेकिन यह सब अफवाहें है। कुछ लोग ऐसी फर्जी खबरें उड़ाना शुरू कर दिया है कि सैक्रेड गेम्स के तीसरे सीजन के लिए कास्टिंग की जा रही है, हालांकि सही समय पर फिल्म फर्टिनिटी के कुछ लोगों ने वायरल हो रही ऐसी पोस्ट देख लीं और इन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया।
Season 2 is coming. Put your chattris in the air. #SacredGamesS2 pic.twitter.com/1ACW0eVGDe
— Netflix India (@NetflixIndia) May 6, 2019
एक जाने माने कास्टिंग डायरेक्टर गौतम किशनचंदानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ने पोस्ट किया- सभी कलाकार मेरी फ्रेंड लिस्ट में हैं। इस ऑडीशन स्कैम से सावधान रहें। दिखते ही नंबर ब्लॉक कर दीजिए।
बता दें कि पहले सीजन की कहानी एक बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर आकर खत्म हो गई थी। पहले भाग को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर निर्देशित किया था। ज्ञातव्य है कि ‘सैक्रेड गेम्स’ विक्रम चंद्रा के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है।
सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर ही प्रसारित होगा। यह नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल क्राइम सीरीज है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि दूसरे सीजन में कितने भाग होंगे और यह कब प्रसारित होना शुरू होगा। फैन्स को इस दिलचस्प वेब सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।