अक्षय ने किया पैडमैन का नया पोस्टर रिलीज, देखे

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Dec 2017 3:16:09

अक्षय ने किया पैडमैन का नया पोस्टर रिलीज, देखे

अक्षय कुमार सामाजिक मुद्दों और देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों पर फोक्स कर रहे हैं। इसी क्रम में उनकी अगली फिल्म 'पैडमैन' आने वाली है। इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, अक्षय ने इस फिल्म का एक और पोस्टर शेयर किया है।

इस पोस्टर में अक्षय कुमार के हाथों में बहुत सी रूई (कॉटन) नजर आ रही है। साथ ही उनके पीछे कई मशीन और ढेर सारी सेनेटरी नैपकिन नजर आ रही है। उन्होंने पोस्टर हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, 'पैडमैन कहता है: सिर्फ सनकी मशहूर होते हैं!' साथ ही फिल्म की रिलीज तारीख भी पोस्टर में लिखी गई है। 26 जनवरी के दिन फिल्म रिलीज होने वाली है। बता दे, पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था।

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है। जबकि इसे ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रही है। बतौर प्रोड्यूसर यह ट्विंकल की पहली फिल्म है। फिल्म का बजट 35-40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं इसकी शूटिंग केवल 37 दिनों में पूरी की गई है।

Akshay Kumar,padman,new poster,bollywood,bollywood gossips ,अक्षय कुमार,पैडमैन

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com