जब भरी महफिल में सबके सामने आकाश अंबानी ने श्लोका को किया KISS, 'लिप लॉक' वीडियो हुआ वायरल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 01 Oct 2019 4:13:01

जब भरी महफिल में सबके सामने आकाश अंबानी ने श्लोका को किया KISS, 'लिप लॉक' वीडियो हुआ वायरल

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) और हीरा कारोबारी रसैल मेहता की छोटी बेटी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की शादी 9 मार्च 2019 को हुई थी। श्लोका अपने हर वेडिंग फंक्शन में बेहद खूबसूरत लगी थीं। शादी के सात महीने बाद आकाश अंबानी और पत्नी श्लोका मेहता के लिप लॉक (Lip Lock Video) का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो श्लोका मेहता और आकाश अंबानी के शादी वाले दिन की ही है। वीडियो में दिख रहा है कि आकाश-श्लोका रोमांटिक अंदाज में डांस कर रहे हैं, तभी पीछे से लोग चिल्लाते हैं, We wnat Kiss। इस पर आकाश रोमांटिक अंदाज में श्लोका को किस करते हैं। श्लोका भी पति के किस से शरमा जाती हैं ।

इस रोमांटिक पल के बाद आकाश अपने छोटे भाई अनंत और उनकी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट को चियर करते हैं। वीडियो में आप देख सकते है श्लोका गोल्डन कलर की गाउन में नजर आईं। वहीं आकाश ब्लैक कलर के सूट में दिखे। बता दें कि श्लोका और आकाश की इस ड्रेस को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। मनीष मल्होत्रा ने खुद आकाश-श्लोका की तस्वीर शेयर कर ये जानकारी दी थी। अंबानी परिवार के तीनों बच्चे आकाश, ईशा और अनंत अंबानी ने अपना लाइफ पार्टनर खुद चुना है।

आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साथ में अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई के बाद 2009 में न्यूजर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई के लिए चली गईं थी। इसके बाद उन्होंने द लंदन स्कूल ऑफ इक्नोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com