एजाज खान को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, TikTok वीडियो से नफरत फैलाने का आरोप
By: Priyanka Maheshwari Thu, 18 July 2019 5:41:56
बॉलीवुड एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान (Ajaz Khan) को टिक टोक (TikTok) पर डाले गए अपने एक विवादित वीडियो को लेकर मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि एजाज को मुंबई साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद 'द एक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर' के सह निर्माता अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अपने ट्वीट के जरिए दी है। अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने न सिर्फ एजाज खान की गिरफ्तारी की जानकारी दी, बल्कि एजाज खान के विवादास्पद वीडियो को लेकर उनपर एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाले अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने एजाज खान (Ajaz Khan) के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर की फोटो भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए पोस्ट की। सूत्रों के मुताबिक़ इस मामले में एजाज को जल्द ही कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।
Thank U @MumbaiPolice for arresting @ajazkhanActor for a controversial #TikTokVideo. I also had filed a complaint at Juhu Police station on 16th July 2019. He is a menace to the society. @siddhanthvm pic.twitter.com/ETNuMZHapR
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 18, 2019
मामला क्या है ?
एजाज खान ने झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद TikTok के कुछ स्टार्स के साथ एक वीडियो बनाकर साझा किया था। इसमें मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाते हुए कहा गया था कि अब अगर कोई आतंकी बनता है तो कुछ मत कहना।
बताते चलें कि 28 जून को भी सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर एजाज खान ने एक धर्म विशेष के लोगों को वैध अवैध तरीके से सड़क पर उतरकर मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ प्रोटेस्ट करने की अपील की थी।
वीडियो जिसे साम्प्रदायिक कहा जा रहा है इसमें एजाज कुछ संगठनों पर आरोप लगा रहे हैं। ये वीडियो हाल ही में झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद सोशल मीडिया पर सामने आया था।