उम्र को मात दे रही है बॉलीवुड की ये 7 खूबसूरत एक्ट्रेस

By: Ankur Wed, 08 Aug 2018 09:16:31

उम्र को मात दे रही है बॉलीवुड की ये 7 खूबसूरत एक्ट्रेस

बॉलीवुड में एक एक्टर के मुकाबले एक्ट्रेस की फ़िल्मी लाइफ को बहुत कम माना जाता हैं क्योंकि ढलती उनर के साथ उनकी ख़ूबसूरती में भी कमी आती हैं। लेकिन कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होनें अपनी उम्र को भी मात दे दी और कभी भी उम्र को अपनी ख़ूबसूरती पर हावी नहीं होने दिया। आज इनमें से कई एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग और ख़ूबसूरती का लोहा मनवा रही हैं। तो आइये जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जो बढती उम्र में भी ओर खूबसूरत होती जा रही हैं।

ageless beauties of bollywood,bollywood beauties,bollywood divas,bollywood ,रवीन टंडन , ट्विंकल खन्ना, ऐश्वर्या राय, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित, काजोल

* रवीन टंडन

इस कड़ी में बात करेंगे बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस रवीन टंडन की जो 43 साल की हैं और आज भी अपनी खूबसूरती से लाखों फैन्स के दिलो पर राज कर रही हैं। हालांकि वह फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने फैन्स से नहीं।

ageless beauties of bollywood,bollywood beauties,bollywood divas,bollywood ,रवीन टंडन , ट्विंकल खन्ना, ऐश्वर्या राय, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित, काजोल

* ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना ने शादी करने के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया हो लेकिन कैमरे की चकाचौंध से दूर होने के बाद भी उन्होंने अपनी खूबसूरती पर कोई लापरवाही नहीं की। बता दें कि इस वक्त वह 43 साल की हैं और सुंदरता में उनका कोई सानी नहीं है।

ageless beauties of bollywood,bollywood beauties,bollywood divas,bollywood ,रवीन टंडन , ट्विंकल खन्ना, ऐश्वर्या राय, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित, काजोल

* ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाने वाली ऐश्वर्या राय आज भी बॉलीवुड में नजर आ रही हैं। शादी के 11 साल बीत जाने के बाद उन्होंने खुद को बहुत सहजता से रखा है। उनकी उम्र 44 साल है लेकिन उनकी उम्र का उनकी खूबसूरती पर कोई असर नहीं पड़ रहा।

ageless beauties of bollywood,bollywood beauties,bollywood divas,bollywood ,रवीन टंडन , ट्विंकल खन्ना, ऐश्वर्या राय, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित, काजोल

* मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग करने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आज भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए बराबर जिम जाती हैं। मलाइका इस वक्त 44 साल की हैं लेकिन उनकी फिगर एक 16 साल की लड़की की फिगर को मात देती है।

ageless beauties of bollywood,bollywood beauties,bollywood divas,bollywood ,रवीन टंडन , ट्विंकल खन्ना, ऐश्वर्या राय, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित, काजोल

* करिश्मा कपूर

अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्म देने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वह अकसर सैफ और करीना के साथ नजर आती हैं। लेकिन उनकी खूबसूरती के आगे उनकी 44 साल की उम्र भी पानी भरती है।

ageless beauties of bollywood,bollywood beauties,bollywood divas,bollywood ,रवीन टंडन , ट्विंकल खन्ना, ऐश्वर्या राय, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित, काजोल

* माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित आज भी अपने डांस और खूबसूरती के लिए फिल्म जगत में मशहूर हैं। 51 साल की होने के बाद भी वह डांस रियलिटी शो में आज भी उसी अंदाज में नाचती नजर आती हैं जिस तरह वह 80 और 90 के दशक में नाचा करती थीं।

ageless beauties of bollywood,bollywood beauties,bollywood divas,bollywood ,रवीन टंडन , ट्विंकल खन्ना, ऐश्वर्या राय, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित, काजोल

* काजोल

आखिर में बात करेंगे बॉलीवुड की चुलबुली और मस्तमौला एक्ट्रेस काजोल की। बता दें कि कल यानि कि 5 अगस्त को काजोल का 44वां जन्मदिन है। लेकिन उनकी खूबसूरती को देखते हुए ये उम्र भी उनके आगे कुछ नहीं लगती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com