सेक्स कॉमेडी पर काम कर रहे 'वीरे दी वेडिंग' के निर्देशक शशांक घोष

By: Priyanka Maheshwari Mon, 20 Aug 2018 10:34:36

सेक्स कॉमेडी पर काम कर रहे 'वीरे दी वेडिंग' के निर्देशक शशांक घोष

'वीरे दी वेडिंग' के निर्देशक शशांक घोष सेक्स जैसे विषय को हल्के-फुल्के और मजाकिया लहजे में बताने वाली एक वेब श्रंखला परियोजना पर काम कर रहे हैं। 'टाइम्स ग्रुप' सीमित एपिसोड की श्रंखला को जल्द ही अपने 'एमएक्स प्लेयर' पर बने 'ओटीटी प्लेटफॉर्म' पर लांच करेगा।

घोष ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, "मैं पहले ही कह चुका हूं और अब फिर कहूंगा कि कलात्मक फिल्म बनाने को उत्सुक नहीं हूं। मैं ऐसा गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन बनाना चाहता हूं, जो प्रासंगिक और रोचक हो।"

उन्होंने कहा, "यह पटकथा जब मेरे पास आई, मैंने इसे अपने नजरिए से देखा। मैंने पटकथा के उद्देश्य को समझा और इसीलिए इसे मंजूरी दे दी।"

वेब श्रंखला का नाम और इसके कलाकारों के नामों की घोषणा अभी नहीं हुई है।

घोष ने इससे पहले इसी वर्ष 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म में करीना कपूर खान, सोनम कपूर अहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने अभिनय किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com