नेहा के बाद अब हिमेश रेशमिया ने की सीक्रेट शादी, टीवी की ये प्रसिद्ध एक्ट्रेस बनी दुल्हन
By: Priyanka Maheshwari Fri, 11 May 2018 4:20:56
बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। धूमधाम से हुई सोनम कपूर की शादी और फिर अचानक नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी ने सबको चौका दिया है। अब खबर आ रही है कि म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर हिमेश रेशमिया भी शादी कर चुके हैं। उन्होंने एक प्राइवेट फंक्शन में टीवी एक्टर सोनिया कपूर की शादी हो चुके है और आज (शुक्रवार) शाम को उनका रिसेप्शन होने वाला है। इस शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए। खबर है कि हिमेश रेशमिया के बेटे स्वयं भी इस शादी का हिस्सा बने। खबर है कि यह शादी नई दिल्ली के एक गुरुद्वारे में हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ऐसा कहा गया है कि हिमेश और सानिया की मेहंदी सेरेमनी 2 दिन पहले हो चुकी है और आज यानी शुक्रवार को उनका रिसेप्शन हो सकता है। अगर हिमेश ने सच में शादी कर ली है तो ये हिमेश की दूसरी शादी होगी। वह अपनी पहली बीवी कोमल को 22 साल के रिश्ते में रहने के बाद तलाक दे चुके हैं। पिछले साल जून में ही हिमेश का तलाक हुआ है। खबरें थीं की हिमेश और सोनिया की नजदीकियां ही उनकी पहली शादी के खत्म होने का कारण बनी थी।
सोनिया कपूर टीवी की प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं। वह 'कैसा ये प्यार है', 'जुगनी चली जलंधर', 'यह बॉस', 'रिमिक्स' जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। खबर है कि हिमेश और सोनिया पिछले 10 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार महेंदी की रस्म दो दिन पहले हो चुकी है और आज शाम को रिसेप्शन पार्टी होगी।