सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य को एक्सीडेंट मामले में मिली जमानत
By: Priyanka Maheshwari Tue, 13 Mar 2018 08:34:13
आदित्य नारायण को एक्सीडेंट मामले में जमानत मिल गई है। उन्हें दस हजार रुपय के जुर्माने पर छोड़ा गया है। बता दें कि गायकी के सरताज उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया था।
बता दे, आदित्य नारायण को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था। उन्होंने मुंबई के वर्सोवा सर्किल में एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में ऑटोरिक्शा में मौजूद 2 लोग घायल हो गये थे। घायल होने वालों में 64 साल का ड्राइवर और 32 साल की एक महिला सवारी शामिल थी। यह घटना लोखंडवाला में इंद्रलोक बिल्डिंग के पास की है। एक्सीडेंट के बाद सिंगर आदित्य खुद अपनी गाड़ी से घायल महिला को अस्पताल लेकर गए थे। मुंबई पुलिस ने ऑटोरिक्शा में टक्कर मारने के चलते आदित्य नारायण को खिलाफ धारा 338 और 279 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मेडिकल चांज के लिए भेज दिया था।
वैसे यह पहली बार नहीं है जब आदित्य मुसीबत में फंसे है। इससे पहले पिछले साल ही आदित्य का एक एयरलाइन के स्टाफ मेंबर को धमकाने और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो लीक हुआ था। उस दौरान मामला एक्सट्रा लगेज को लेकर गरमाया था।
Mumbai: Aditya Narayan granted bail, fined Rs 10,000. He was arrested after he hit a rickshaw at Andheri's Lokhandwala circle earlier today.
— ANI (@ANI) March 12, 2018
दरअसल, रायपुर एयरपोर्ट पर अतिरिक्त लगेज के मुद्दे पर आदित्य और इंडिगो कर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई थी। मामला इतना बढ़ गया कि आदित्य ने इंडिगो कर्मियों को धमकी तक दे डाली। उस समय आदित्य एक इवेंट के बाद रायपुर से लौट रहे थे और तय सीमा से ज्यादा के वजन का समान ले जाने के लिए इंडिगो कर्माचारी से लड़ बैठे थे। जो वीडियो इंटरनेट पर सामने आया था, उसमें वो कर्माचारी से कह रहे थे कि, ‘तेरी चड्डी नहीं उतारी न मैंने तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं।’ हालांकि उस समय आदित्य को उस कर्माचारी से माफी मांगनी पड़ी थी और उसके बाद ही उन्हें बोर्डिंग पास दिया गया था। यहां तक कि उदित नारायण को खुद अपने बेटे के लिए सफाई देनी पड़ी थी।