अभिनेत्रियाँ जिन्होंने शादी के बाद बॉलीवुड की दुनिया को कहा अलविदा

By: Ankur Fri, 01 Dec 2017 7:27:40

अभिनेत्रियाँ जिन्होंने शादी के बाद बॉलीवुड की दुनिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियाँ हैं जिनका करियर शादी के बाद खत्म हुआ। लेकिन उनमे से कुछ ऐसी बेहतरीन और मशहूर अदाकाराएं हैं जो बड़े पर्दे पर सनसनी मचा रही थीं फिर भी उन्होंने करियर की बजाय शादी को चुना। शायद इसके पीछे शादी के बाद बढऩे वाली जिम्मेदारियां या फिर परिवार की वजह भी हो सकती हैं। लेकिन कुछ ऐसी अभिनेत्रियाँ जिन्होंने शादी के बाद बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं उन अभिनेत्रियों के बारें में...

bollywood after marriage,saira banu,neetu singh,sangeet abijlani,Nargis Dutt,twinkle khanna,bollywood,bollywood gossips ,एक्ट्रेस ,शादी,एक्टिंग,अलविदा

* नीतू सिंह :

नीतू सिंह बचपन से ही फिल्मों में लीड रोल निभा रही थीं। उन्होंने ऋषि कपूर को 14 साल की उम्र से डेट करना शुरू कर दिया था। नीतू ने 21 साल की उम्र में ऋषि से शादी की और शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया। 2010 में आई 'दो दूनी चार' में वह ऋषि कपूर के साथ फिर नजर आईं थीं।

bollywood after marriage,saira banu,neetu singh,sangeet abijlani,Nargis Dutt,twinkle khanna,bollywood,bollywood gossips ,एक्ट्रेस ,शादी,एक्टिंग,अलविदा

* संगीता बिजलानी :

संगीता बिजलानी ने 1996 में क्रिकेटर मो। अजहरुद्दीन (अब तलाक हो गया है) से शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की। संगीता ने 1988 में फिल्म 'कातिल' से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'हथियार' (1989), 'त्रिदेव' (1989), 'जुर्म' (1990), 'इज्जत' (1991) और 'युगांधर' (1993) जैसी कई फिल्मों में काम किया। फिलहाल, संगीता लाइफ एन्जॉय कर रही हैं और अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान की फैमिली पार्टियों में नजर आती हैं।

bollywood after marriage,saira banu,neetu singh,sangeet abijlani,Nargis Dutt,twinkle khanna,bollywood,bollywood gossips ,एक्ट्रेस ,शादी,एक्टिंग,अलविदा

* सायरा बानो :

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सायरा बानो ने शादी के बाद एक्टिंग को अलविदा कहा था। सायरा ने 22 साल की उम्र में बॉलीवुड सुपरस्टार दिलीप कुमार से शादी की थी।

bollywood after marriage,saira banu,neetu singh,sangeet abijlani,Nargis Dutt,twinkle khanna,bollywood,bollywood gossips ,एक्ट्रेस ,शादी,एक्टिंग,अलविदा

* ट्विंकल खन्ना :

ट्विंकल ने बॉलीवुड की किसी यादगार या सुपर हिट फिल्म में काम नहीं किया। लेकिन उन्होंने सुपरस्टार अक्षय कुमार से शादी की और अपनी फिल्म 'लव के लिए साला कुछ भी करेगा' के बाद एक्टिंग से किनारा कर लिया। ट्विंकल फिलहाल कई मैगजीन में कॉलम लिखती हैं और इंटीरियर और डेकोरेटर हैं।

bollywood after marriage,saira banu,neetu singh,sangeet abijlani,Nargis Dutt,twinkle khanna,bollywood,bollywood gossips ,एक्ट्रेस ,शादी,एक्टिंग,अलविदा

* नरगिस दत्त :

बॉलीवुड फिल्म 'मदर इंडिया' में अपने रोल के लिए मशहूर हुईं नरगिस ने अपने को-एक्टर सुनिल दत्त से शादी की। शादी के बाद नरगिस पति और तीन बच्चों के साथ सैटल हो गईं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com