शूटिंग खत्म होने के बाद इस एक्टर ने 400 क्रू मेंबर को तोहफे में दी सोने की अंगूठी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 14 Aug 2019 5:16:10

शूटिंग खत्म होने के बाद इस एक्टर ने 400 क्रू मेंबर को तोहफे में दी सोने की अंगूठी

फिल्म बिगिल की शूटिंग खत्म होने की खुशी में तमिल एक्टर विजय ने सभी क्रू मेंबर्स को सोने की अंगूठी उपहार में दी। दरहसल, मंगलवार दोपहर को फिल्म का शूटिंग शेड्यूल खत्म हुआ जिसके बाद विजय ने फिल्म से जुड़े तकरीबन 400 लोगों को सोने की अंगूठी उपहार में दी। अंगूठी पर फिल्म का नाम 'Bigil' लिखा हुआ है।

एजीएस सिनेमा की सीईओ और बिगिल की निर्माता अर्चना कलपति ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- 'इस प्यार भरे तोहफे से विजय ने सभी का दिल जीत लिया।'

tamil star vijay,vijay has gifted gold rings to 400 crew members of film bigil,bigil,bigil crew members,bigil release date,shahrukh khan in bigil,nayantara,entertainment ,एक्टर विजय, सोने की अंगूठी

फिल्म से जुड़े एक एक्टर आथमा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए तोहफे में मिली अंगूठी दिखाते हुए विजय का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा- 'भगवान आपको और आपके परिवार को खुश रखे।'

बता दे, 'Bigil' में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भी नजर आयेंगे। हालांकि, उनका रोल बेहद छोटा होगा। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, वे क्लाइमैक्स में दिखाई देंगे। उनका और विजय का एक फाइटिंग होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक्टर एक स्पेशल सॉन्ग में भी एक साथ नजर आ सकते हैं।

बता दे, इस फिल्म में विजय के साथ एक्ट्रेस नयनतारा भी है। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसका पहला पोस्टर विजय के बर्थडे यानी 21 जून को रिलीज किया गया था। इसमें विजय बाप और बेटे की दोहरी भूमिका में नजर आ रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com