शूटिंग खत्म होने के बाद इस एक्टर ने 400 क्रू मेंबर को तोहफे में दी सोने की अंगूठी
By: Priyanka Maheshwari Wed, 14 Aug 2019 5:16:10
फिल्म बिगिल की शूटिंग खत्म होने की खुशी में तमिल एक्टर विजय ने सभी क्रू मेंबर्स को सोने की अंगूठी उपहार में दी। दरहसल, मंगलवार दोपहर को फिल्म का शूटिंग शेड्यूल खत्म हुआ जिसके बाद विजय ने फिल्म से जुड़े तकरीबन 400 लोगों को सोने की अंगूठी उपहार में दी। अंगूठी पर फिल्म का नाम 'Bigil' लिखा हुआ है।
एजीएस सिनेमा की सीईओ और बिगिल की निर्माता अर्चना कलपति ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- 'इस प्यार भरे तोहफे से विजय ने सभी का दिल जीत लिया।'
#Bigil has a team of 400 members working in the film everyday Our Thalapathy made it extra special by valuing each an every individual’s contribution today. This token of affection coming from him made everyone’s day #PositiveVibes #HeartOfGold #OurThalapathyIsTheBest 😊😊
— Archana Kalpathi (@archanakalpathi) August 13, 2019
When #thalapathy Vijay gives you the best gift EVER!!!!!!! #Bigil #Thalapathy63 pic.twitter.com/73WeS6Wdge
— Varsha Bollamma (@VarshaBollamma) August 13, 2019
फिल्म से जुड़े एक एक्टर आथमा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए तोहफे में मिली अंगूठी दिखाते हुए विजय का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा- 'भगवान आपको और आपके परिवार को खुश रखे।'
बता दे, 'Bigil' में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान भी नजर आयेंगे। हालांकि, उनका रोल बेहद छोटा होगा। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, वे क्लाइमैक्स में दिखाई देंगे। उनका और विजय का एक फाइटिंग होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक्टर एक स्पेशल सॉन्ग में भी एक साथ नजर आ सकते हैं।
बता दे, इस फिल्म में विजय के साथ एक्ट्रेस नयनतारा भी है। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। इसका पहला पोस्टर विजय के बर्थडे यानी 21 जून को रिलीज किया गया था। इसमें विजय बाप और बेटे की दोहरी भूमिका में नजर आ रहे हैं।