ये क्या अभिजीत का नया ट्विटर अकाउंट भी हो गया ससपेंड
By: Sandeep Gupta Tue, 30 May 2017 5:55:00
कुछ दिनों पहले ट्विटर द्वारा गायक अभिजीत का अकाउंट बंद कर दिया था तो अभिजीत ने मंगलवार को नया ट्विटर अकाउंट खोलाI लेकिन नया अकाउंट शुरू करने के कुछ ही घंटों के अंदर ही ट्विटर ने उनके इस अकाउंट को भी संस्पेंड कर दियाI उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था और कहा था कि उनकी आवाज को दबाया जा रहा हैI वे वीडियो में कहते नजर आये थे कि ' मैं उन आवाजों के खिलाफ हूं, जो देश के खिलाफ नारा लगाते हैं.
उन्होंने आगे यह भी कहा था कि,' जो इंडियन आर्मी के खिलाफ नारा लगाते हैं. आप सब, हम सब एकसाथ हैं. मेरा ये ट्विटर मैंने अभी शुरू किया है. जब तक मेरा वेरीफाइड ट्विटर फिर से एक्टिव नहीं होता, तब तक आप मुझे बस इसी ट्विटर अकाउंट पर फॉलो कीजिये, बाकी सब फेक है, जो मुझे नुकसान पहुंचा रहे हैं.'