इस बार ये 5 चीजें हैं अलग KBC में
By: Kratika Tue, 06 June 2017 4:31:41
Source:jagaran
अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति 9' सीज़न लेकर जल्द ही छोटे-परदे पर
दिखेंगे। गौरतलब है कि यह एक पॉपुलर शो रहा है और माना जाता है कि इस शो
ने ही अमिताभ के डूबते करियर को फिर से खड़ा किया। अमिताभ बच्चन के लिए 'कौन
बनेगा करोड़पति9' होस्ट के रूप में आठवां सीज़न होगा। बहरहाल,
आइये जानते हैं इस सीज़न ऐसी कौन सी 5 बातें ऐसी होंगी जो केबीसी9 को बनाती
है पिछले सभी सीज़न से अलग!
छोटा है फॉर्मेट'कौन
बनेगा करोड़पति 9' पिछले तमाम सीज़न की तुलना में इस बार सबसे कम अवधि का
होगा। जी, हां सूत्रों की माने तो इस बार केबीसी के सिर्फ 30 एपिसोड ही
प्रसारित किये जायेंगे। जिनका प्रसारण मध्य अगस्त से लेकर सितंबर तक सोनी
टीवी पर किया जाएगा।
सिर्फ 4 शहरों में होगा ऑडिशन दूसरी
बात जो 'कौन बनेगा करोड़पति 9' को पहले सभी सीज़न से अलग बनाती है तो वो ये
कि इस बार सिर्फ 4 शहरों में ही प्रतिभागियों को चुनने के लिए ऑडिशन होने
वाला है। हालांकि, ऑनलाइन आप कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन
आपका ऑडिशन सिर्फ इन 4 शहरों में ही होगा! जिन शहरों को ऑडिशन के लिए चुना
गया है वो हैं - दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, भोपाल या इंदौर (इन दोनों में से
कोई एक)।20 दिनों की शूटिंग बता दें, कि
कौन बनेगा करोड़पति का सेट इस बार भी यशराज स्टूडियो में ही लगाया जाएगा।
लेकिन, सूत्रों के मुताबिक इस बार महज 20 दिनों की शूटिंग में ही सारे
एपिसोड निकाले जायेंगे।
प्रोमो शूट के बाद सार्वजनिक हुई ख़बर बता दें, कि कौन बनेगा करोड़पति 9 का प्रोमो शूट कर लिया गया है। कमाल की बात यह है कि प्रोमो शूट कर लेने के बाद ही इसकी ख़बर मीडिया को मिली। जबकि पहले काफी समय पहले ही मीडिया को इस बाबत ख़बर दे दी जाती थी।200 प्रतिभागी ही जुड़ सकेंगेचूंकि, इस बार शो का फॉर्मेट छोटा है इसलिए इस बार देश भर से महज 200 प्रतिभागियों को ही मौका मिल सकता है। इन 200 लोगों में ही अलग-अलग एपिसोड्स में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के ज़रिये हॉट सीट पर बैठने वाले खिलाड़ी का चुनाव होना है। पहले ये संख्या इससे कहीं ज्यादा हुआ करती थी।