इस फ्रूट से बनाये टेन रिमूवल पैक और पाए छुटकारा टैनिंग से

By: Kratika Fri, 15 Sept 2017 1:47:59

इस फ्रूट से बनाये टेन रिमूवल पैक और पाए छुटकारा टैनिंग से

सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा में टैनिंग होना आम समस्या है। विशेषज्ञों का मानना है कि संतरे के इस्तेमाल से टैनिंग को कम किया जा सकता है और इससे त्वचा का रंग साफ होता है। यहां आपको बता रहे हैं कि कैसे आप संतरे का इस्तेमाल करके घर पर ही टैनिंग की समस्या दूर कर सकती हैं...

orange face pack,orange face mask,sun tan removal packs,sun tan removing home remedies,home tips to remove sun tan,beauty tips

# टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए एक बड़ा चम्मच संतरे के छिल्के का पाउडर, एक चुटकी हल्दी, चंदन पाउडर और शहद की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से एक मिनट मलें और इसे पांच मिनट तक लगा रहने दें, फिर इसे पानी से धो लें।

#संतरे के रस में सिट्रिक ऐसिड होता है, जो प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग का काम करता है। अगर आप चाहें, तो संतरे के जूस को आइस ट्रे में फ्रीज कर सकती हैं और बाद में फ्रेश लुक के लिए इसे चेहरे पर लगा सकती है।

# आप संतरे का गुदा भी चेहरे पर मल सकती हैं। टैनिंग के असर को कम करने के लिए ऐसा नियमित रूप से करें।

# संतरे के छिल्के में विटामिन सी और ऐंटीऑक्सिडेंट मौजूद होता है। यह प्राकृतिक क्लिंजर का काम करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com