चहरे को गोरापन और निखार देती है काली मिर्च, जानें इससे बने फेसपैक के बारे में

By: Ankur Mon, 01 Oct 2018 4:40:38

चहरे को गोरापन और निखार देती है काली मिर्च, जानें इससे बने फेसपैक के बारे में

हर महिला चाहती हैं कि वह खूबसूरत दिखें और इसके लिए वह कई सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप जानती है कि भोजन में काम ली जाने वाली काली मिर्च आपके चेहरे को गोरापन और निखार दे सकती हैं। जी हाँ, काली मिर्च में ऐसे कई गुण होते हैं जो चेहरे के गौरेपन के लिए फायदेमंद होती हैं। आज हम आपको काली मिर्च से बने फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा में निखार आ जायेगा। तो आइये जानते हैं इन काली मिर्च के इन फेसपैक के बारे में।

* काली मिर्च और दही का फेसपैक

इसके लिए आपको आधा चम्मच काली मिर्च का पाउडर तथा 2 चम्मच दही लेनी होती है। इस फेसपैक को बनाने के लिए आप दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें तथा इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं रखें। बाद में आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस पेस्ट से आपने चेहरे में नया निखार आएगा तथा बढ़ती उम्र के चिन्ह भी हल्के हो जायेंगे। इसको आप हर मौसम में यूज कर सकते हैं।

beauty tips,black pepper use,facepack of black pepper,skin care tips,glowing skin tips ,ब्यूटी टिप्स, काली मिर्च का उपयोग, काली मिर्च का फेसपैक, त्वचा की देखभाल, गौरी त्वचा पाने  के तरीके

* काली मिर्च और शहद का फेसपैक

इसको बनाने के लिए आपको एक चम्मच शहद तथा आधा चम्मच शहद लेना होता है। इन दोनों चीजों को आप आपस में मिला लें तथा मिश्रण को 25 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें। उसके बाद अपने चेहरे को ताजे पानी से धो लें। इस फेसपैक को लगाने के बाद आपकी त्वचा में गज़ब का निखार आ जाता है।

* काली मिर्च के तेल तथा बॉडी लोशन का फेसपैक


इसके लिए आप 100 मिलीलीटर बॉडी लोशन तथा 3 बूंद काली मिर्च का तेल ले लें। आप इन दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें तथा सुबह-शाम को अपने शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं जहां की त्वचा ज्यादा डार्क है। इस मिश्रण को यूज करने पर आप अपनी त्वचा में बहुत सकारात्मक अंतर महसूस करेंगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com