नाखुनो के पीलेपन को छुपाये नहीं बल्कि इन तरीकों से करे दूर

By: Megha Wed, 29 Aug 2018 12:32:37

नाखुनो के पीलेपन को छुपाये नहीं बल्कि इन तरीकों से करे दूर

हाथो की खूबसूरती बढ़ाने में नाखुनो की अहम भूमिका होती है। साफ़ सुथरे नाख़ून जितने देखने में अच्छे लगते है उतना ही आपकी सफाई के बारे में पता चलता है। जिस तरह सुन्दरता को दिखाने के लिए चेहरे कि सफाई बहुत जरूरी ही उसी तरह नाखुनो की सफाई भी बहुत जरूरी है। ध्यान न देने पर नाखुनो में पीलापन आ जाता है। ऐसे में इस पीलेपन को छुपाने के लिए आप नेल पॉलिश का उपयोग करती है। नाखुनो के पीलेपन छुपाने के लिए ऐसा करना सही नही है। इससे नाखुनो की स्थिती और भी खराब हो जाती है। आज हम आपको नाखुनो के पीलेपन को दूर करने के तरीके के बारे में बतायेंगे, तो जानते है इस बारे में...

* दो गिलास पानी को गुनगुना करें। इस पानी को एक बाउल में निकालें और माइल्ड बाथिंग लोशन मिलाकर इसमें आपने हाथों को 10 से 15 मिनट में डुबो कर रखें।

beauty tips,tips to take care nails,beauty,nails care,simple beauty tips,quick beauty tips ,नाखुनो का पीलापन,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* नेलब्रश की मदद से नाखूनों को हल्के हाथों से रगड़ें। ऊपरी परत को साफ करने के साथ नाखूनों के किनारों को भी अच्छी तरह से साफ करें।

* अब एक दूसरे बाउल में दो-तीन चुटकी सोडा और एक चम्मच नींबू के रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे पेस्ट को नेलब्रश में लगाएं और नाखूनों पर रगड़ें। यह आपके नाखूनों के पीलेपन को कम करने का काम करेगा। इस प्रक्रिया के बाद नाखूनों पर मॉश्चराइजर लगाएं।

* हफ्ते में एक बार मैनिक्योर करवाएं। मैनिक्योर करवाने से पहले नाखूनों पर कोई विटामिन युक्त तेल लगाकर हल्के हाथ से मलें। रोजाना मलने से कुछ ही दिनों में नाखूनों का पीलापन कम हो जाएगा।

*गुनगुने पानी में एक चम्मच नीबू या संतरे का रस और आधा चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। लगभग 10 मिनट तक पानी में हाथ डुबोकर रखें। यह नाखूनों का पीलापन कम करने में काफी हद तक मददगार होगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com