Holi 2018 : इन तरीकों से करें अपने रूखे बालों का इलाज
By: Ankur Fri, 23 Feb 2018 3:23:42
होली आने को अब कुछ ही समय बचा हैं। होली आते-आते सभी का मन इस तरह हो जाता है कि कब होली आये और गुलाल से खेलने को मिले। गुलाल से खेलने में मजा तो बहुत आता हैं लेकिन यह गुलाल बालों के लिए सजा भी बन जाता हैं। जिससे बालों में रूखापन कि समस्या पैदा हो जाती हैं। जिसका निदान करना बहुत जरूरी होता हैं। नहीं तो बालों के टूटने कि समस्या होने लगती हैं। होली के दिनों में बालों को रूखापन से बचाने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ उपाय। आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।
* अंडे का पैक
अंडे की जर्दी, बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद प्रोटीन बालों को पोषण देता है। इसके लिए दो अंडे लें और उन्हे तोड़ लें। अच्छी तरह फेंट लें, इसमें एक चम्मच शहद और दही मिला लें। अच्छी तरह मिश्रित करने के बाद इसे बालों में लगाएं। बाद में, ठंडे पानी से धो लें और शैम्पू कर लें।
* सीसम ऑइल
आप घर में सीसम ऑइल में नींबू का रस मिलाकर बालों और स्कैल्प पर आधा घंटा लगा कर रखें। बाद में गर्म पानी में एक टॉवेल को भिगो कर इसमें अपने बालों को लपेट लें और आधे घंटे बाद बालों को धो लें।
* शहद
सेहत पर शहद के फायदों के बारे में तो हमें जानकारी है। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि बालों को सिल्की और हेल्दी बनाने में शहद का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए दो कप गर्म पानी में एक चम्मच शहद मिला लें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे बालों पर अच्छी तरह लगाकर छोड़ दें। आधा घंटे बाद अच्छी तरह धो लें। आपके बाल नरम और स्मूथ हो जाएंगे।
* मेयोनेज
मेयोनेज़ का प्रयोग करने के लिए इसकी मोटी परत लेकर गीले बालों में मालिश करें। मालिश के एक घंटे बाद तक शावर कप से बालों को ढक लें। एक घंटे बाद बालों को शैम्पू की मदद से गुनगुने पानी से धो लें।
* बेसन पैक
रूखे बालों के लिए बेसन का पैक काफी मददगार होता साबित हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कप कच्चा दूध या नारियल दूध लें। इसमें दो-तीन चम्मच बेसन मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों पर अच्छी तरह लगाएं। 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। बाद में पानी और उसके बाद शैम्पू से इसे धो लें।
* दूध
रूखे बालों को मुलायम करने के लिए एक कटोरी में कच्चा दूध लेकर रुई के फाहे से बालों की जड़ों और बालों में लगाएं और एक घंटे बाद सिर धो दें।
* एलोवेरा
एलोवेरा एक ऐसी औषधि है जिसका प्रयोग त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आप जानते है इसका प्रयोग बालों से रूखापन दूर करने के लिए भी किया जा सकता है। बाल धोने से एक घंटे पूर्व इस जेल को आपने बालों में लगाएं। और फिर बाल धो दें। ऐसा सप्ताह में दो बार करें इससे आपके बालो का रुखा पन दूर होगा और वे चमकदार बनेंगे।