लव बाईटस के निशान दूर करे इन असरदार घरेलू उपायों से
By: Kratika Thu, 09 Nov 2017 4:45:03
कई बार पार्टनर के साथ इंटीमेट होते समय शरीर पर लव बाइट के निशान पड़ जाते है। ऐसे में आप इन्हें सबसे छुपाने के लिए कई तरीके इस्तेमाल करते है। इस निशान के चलते दोस्त और कलीग भी आपको छेड़ने लगते है। ऐसे में इन लव बाइटस को आप कुछ घरेलू और असरदारों उपायों द्धारा दूर कर सकते है। आइए जानते है इन्हें दूर करने के उपाए।
#टूथपेस्ट और अल्कोहल
इन निशानों से छुटकारा पाने के लिए उस जगहें पर हल्का सा टूथपेस्ट लगा कर 10 मिनट बाद धो लें। इसके बाद अल्कोहल और कॉटन की मदद से उसे साफ करें। ऐसा करने से आपके निशान तुंरत ही गायब हो जाएगे।
*सिकाई करना
किसी गर्म कपड़े या हॉट वॉटर बैग से निशान वाली जगहें पर सिंकाई करने से भी आपके लव बाइट के निशान तुंरत गायब हो जाएंगे।
*केले के छिलके
केले के छिलके से लव बाइट वाली जगहें पर मसाज करें। 15-20 मिनट तक मसाज करने पर आपका निशान हल्का हो जाएगा और उसके बाद पानी से धो लें।
*ठंडी चम्मच
एक ठंडा चम्मच लेकर उसे उल्टा करने के बाद निशान पर 15-20 मिनट तक रगड़ने पर निशान तुंरत गायब हो जाएंगे।