तरीके जिनकी मदद से चेहरे के एक्स्ट्रा फेट से पाये छुटकारा

By: Megha Thu, 02 Aug 2018 3:08:39

तरीके जिनकी मदद से चेहरे के एक्स्ट्रा फेट से पाये छुटकारा

गोल मटोल वाला फेस सिर्फ बच्चो पर ही अच्छा लगता है। गोल मटोल चेहरे से वो बहुत ही क्यूट लगते है लेकिन यही फेस अगर बड़ों का रहे तो वह हंसी के पात्र होते है। एक उम्र बढने से ये फेस अच्छा नही लगता है और साथ ही यह मोटापे की निशानी होता है। चेहरे पर एक्स्ट्रा फैट से डबल चिन आने लगती है। जो देखने में गंदी लगती है। फेशियल फैट को कम करने के लिए लोग कई तरह की दवाओं का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उससे कोई फायदा नहीं होता। ऐसे में जरूरी है कुछ ऐसे तरीको को अपनाने की जिनसे आप अपने चेहरे का मोटापा कम कर सकती है तो आइये जानते है इन तरीको के बारे में...

* चेहरे का फैट कम करने के लिए यह सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। रोजान आधा घंटे च्विंगम चबाने से चेहरे की चीकबोन्स कम होने लगती है,लेकिन ध्यान रखे की ज्यादा च्विंगम चबाने से दांत खराब होने ला जाते है।

* सुबह का नाश्ता भरपेट करने से मेटाबोलिज्म बढ़ता है। कुछ लोगो को पतले होने की जल्दी में खाना पीना छोड़ देते है,जिससे मेटाबल्जिम धीमा हो जाता है और बॉडी में चर्बी जमा होने की रफ्तार बढ़ जाती है। जो चेहरे को ओर भी मोटा बना देता है। ऐसे में नाश्ते में दूध, दहीं, हरी, सब्जियां और सी फूड खाएं।

face beauty,extra fat from face,tips to remove fat,beauty tips,beauty care tips,beauty ,चेहरे के एक्स्ट्रा फेट को कम करने के तरीके,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* चेहरे का फैट कम करने के लिए नमक का उपयोग जितना हो सके कम करे, क्योंकि ज्यादा नमक खाने से शरीर में रक्त की वाहिकाएं पर असर पड़ता है जिससे चेहरे पर सूजन आने लगती है। इसलिए फेस की फैट को कम करने के लिए जितना हो सके उतना नमक कम खाए।

* चेहरे के फेट को कम करने के लिए खूब पानी पिए। ज्यादा पानी से शरीर के विषैले पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं। दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीने से वजन कम होने लगता है,जिससे चेहरा का फेट भी अपने आप कम होने लगता है।

*नींद पूरी ना होने सेभी चेहरे का फेट बढ़ता हैक्यूंकि इससे हार्मोन में बदलाव आने लगते हैं जो वजन को बढ़ाता है।चेहरे की चर्बी को कम करने के लिए पूरी नींद लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com