फाउंडेशन लगाते समय बरते ये सावधानियाँ और दिखे खुबसूरत

By: Ankur Thu, 19 July 2018 08:34:24

फाउंडेशन लगाते समय बरते ये सावधानियाँ और दिखे खुबसूरत

हर मनुष्य की चाहत होती है उनके चेहरे का आकर्षण। खासकर महिलाओं को अपने चेहरे की सुन्दरता से बहुत प्यार होता हैं और इसके लिए वे अपने चेहरे और स्किन की देखरेख को लेकर बहुत ज्यादा सचेत रहती हैं। अपने चेहरे की सुन्दरता के लिए वे मेकअप का सहारा भी लेती हैं। किसी भी मेकअप के बेहतर तरीके से काम करने के लिए फाउंडेशन लगाना बहुत ज़रूरी होता है लेकिन कई लड़कियां फाउंडेशन लगाने में कुछ ऐसी गलतियाँ कर देती हैं जिससे उनका पूरा मेकअप ख़राब हो जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए फाउंडेशन से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए हैं ताकि आपके चेहरे की सुन्दरता बनी रहें।

* फाउंडेशन की कंसिस्टेंसी


सबसे ज़रूरी चीज है कि आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से फाउंडेशन लगाती हैं या नहीं, जैसे कि अगर आपकी स्किन ड्राई है तो फाउंडेशन पाउडर रोम छिद्रों में समा जाते हैं उसी तरह अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपका चेहरा फाउंडेशन लिक्विड के कारण ज्यादा गीला हो जाता है। इसलिए फाउंडेशन ऐसे लगायें जिससे ये स्किन में अच्छे से मिक्स हो जाए और देखने में पता ही न चले। इसलिए लगाने से पहले अपने स्किन के हिसाब से उसकी कंसिस्टेंसी का ध्यान रखें।

applying foundation,foundation tips,skin care tips,beauty tips,beauty mistakes ,फाउंडेशन लगाते समय करने वाली गलतियाँ,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* हर जगह फाउंडेशन लगाना

कई लड़कियां फाउंडेशन को पूरे चेहरे पर हर जगह लगा लेती हैं जिससे चेहरा देखने में ऐसा लगने लगता है जैसे बहुत ज्यादा मेकअप किया गया हो। ये तरीका बिलकुल गलत है, फाउंडेशन को वहीँ लगायें जहाँ दाग हो या जहाँ इसकी ज़रूरत है और इसकी मात्रा का विशेष ध्यान रखें।

* फाउंडेशन की मात्रा

फाउंडेशन का सही इस्तेमाल यही है कि आप चेहरे के दाग धब्बों और लाइन्स को इसकी मदद से छिपा लें। इसलिए पूरे चेहरे पर फाउंडेशन लगाने की बजाय जहाँ हल्के दाग हों या लाइन्स हो वहां ही इसे लगायें और बाकि जगहों पर प्राइमर या हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।

* फाउंडेशन का कलर

फाउंडेशन का कलर या शेड खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसका कलर हमेशा आपके स्किन के कलर से मैच करता हो। अधिकतर लड़कियां फाउंडेशन का कलर स्किन के कलर से थोड़े हलके शेड में ले लेती हैं जबकि ये गलत तरीका है। हमेशा अपने गाल या चेहरे की रंगत के हिसाब से ही फाउंडेशन का चुनाव करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com