चेहरे के साथ-साथ अपने हाथों का भी रखे ध्यान इन ब्यूटी टिप्स की मदद से

By: Megha Thu, 12 July 2018 5:04:48

चेहरे के साथ-साथ अपने हाथों का भी रखे ध्यान इन ब्यूटी टिप्स की मदद से

चेहरे के बाद लोगो का ध्यान केन्द्रित करने वाले हाथ ही होते है, इसीलिए चेहरे की ही तरह हाथों की त्वचा और उसकी देखभाल के लिए कुछ खास उपाय करने ज़रूरी होते हैं।हर किसी को कोमल, मुलायम और सुन्दर हाथ पसंद होते हैं। लेकिन आपके हाथ ही सबसे ज्यादा बाहरी वातावरण, पानी, तरह-तरह के रसायनों, साबुन आदि के लगातार संपर्क में आते रहते हैं। इसके चलते आपके हाथ खुरदुरे हो जाते हैं, और इनकी सुन्दरता ख़त्म होने लगती है। आज हम आपको हाथो को सुंदर, कोमल बनाने के तरीके के बारे में बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में....

* जैतून के तेल उपयोग

जैतून का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है। रात को सोते समय इस तेल की मालिश करे जिससे इन्हें पोषण भी मिलेगा और साथ ही कोमल भी बनेंगे।

* गुलाबजल का उपयोग


गुलाबजल भी बहुत अच्छा उपाय है जिसकी मदद से भी हाथो के खुरदुरेपन को दूर किया जा सकता है। इसके लिए गुलाबजल की कुछ बुँदे हाथ पर डाले और साथ ही हल्के हाथो से मसाज करे। हाथ मुलायम बनेंगे।

hand care tips,beauty tips,beauty,hands beauty ,हाथों को कोमल और सुन्दर बनाने के टिप्स,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* ग्लिसिरिन का उपयोग

ग्लिसिरिन भी बहुत अच्छे उपायों में से है। इसके लिए गिल्सिरिन में निम्बू की कुछ बुँदे डालकर हाथो पर मालिश करे। इससे हाथो को पोषण मिलेगा और साथ ही कोमल भी बनेगे।

* बेसन का उपयोग

हाथ को रूखेपन को दूर करने के लिए बेसन भी बहुत अच्छा माध्यम है जिसकी मदद से रूखेपन को दूर किया जा सकता है। इसके लिए बेसन में दूध डालकर हाथो पर इस लेप को 15 मिनट के लिए लगा ले और फिर धो ले इससे हाथ नर्म बनेंगे

* रोजाना स्क्रब का उपयोग

अपने हाथो को रोजाना स्क्रब से साफ़ करे। इससे हाथो की गंदगी साफ़ होगी और साथ ही हाथो का कालापन दूर होगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com