हाथों का गोरापन लोटाये ये घरेलू उपाय

By: Ankur Fri, 10 Nov 2017 7:15:03

हाथों का गोरापन लोटाये ये घरेलू उपाय

हममें से ज़्यादातर लोग दमकती और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए विभिन्न सौंदर्य उत्पादों के पीछे काफी पैसा खर्च करते हैं। मानव शरीर में वैसे तो हर अंग अपने कार्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन कुछ अंग ऐसे होते हैं जिन पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होती है। इनमें से एक है हाथ। खूबसूरत हाथ हर महिलाओं के लिए बेहद आवश्यक हैं।

आमतौर पर लोगों की नजर महिलाओं के हाथों पर पड़ ही जाती है। परन्तु वे अपने हाथ और पैरों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। हमें हाथ पैर की सफाई, त्वचा पर टैन (tan) पड़ने से बचाने के लिए सूरज की किरणों से बचना पड़ता है। हाथों को सुंदर बनाने के लिए आपको पार्लर जाकर कोई बड़ा ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं हैं। हाथों को को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं। जिनके द्वारा आप हाथों की खूबसूरती के प्रति बेफिक्र हो सकते हैं...

* हाथों को गोरा बनाने के लिए रात को सोने से पहले दूध की मलाई में थोड़ा-सा नीबू का रस व ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिलाकर हाथों पर मलें।

* हाथों को गोरा बनाने और हाथों का कालापन दूर करने के लिए एक छोटा चम्मच दूध में पिसा हुआ बादाम, एक बूंद नीबू का रस, दो बूंद ग्लिसरीन, दो बूंद गुलाब जल को मिलाकर हाथों पर लगाएं, रात में सोने से पहले इस मिश्रण से हाथों की मालिश करें। फिर प्रात: बेसन व पानी से धो लें।

hands fairness,hands beauty,fairness tips,beauty tips,beauty ,हाथों का गोरापन लोटाये ये उपाय

* चार बादाम की गिरियां रात भर के लिए पानी में भिगो कर रखे सुबह इनका छिलका उतार कर पीस ले। अब इसमें 1चम्मच दूध, 1 चम्मच बेसन और 3 से 4 बूंदे नींबू के रस की मिलाये और गाढ़ा पेस्ट बना ले। अब इसे हाथ और पैर पर लगाए और सूखने के बाद पानी से साफ़ कर ले, इससे त्वचा में गोरापन आने लगेगा।

* गुलाब जल, नीबू और ग्लिसरीन इन तीनों का मिश्रण शरीर की त्वचा को मुलायम बना सकता है। इसलिए आप इस मिश्रण को अपने हाथों पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्लिसरीन स्किन के मॉइस्चर को बनाए रखता है। साथ ही रूखेपन को तेजी से खत्म कर उस स्थान को दोबारा मुलायम बना देता है। वहीं, गुलाब जल और नीबू हाथों की स्किन को गोरा और चमकदार बनाते हैं।

* 2 चम्मच चन्दन का पाउडर लें और इसे टमाटर, खीरे और नींबू के रस के साथ मिश्रित करें। इन सबको अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें तथा इसके बाद चेहरे को ताज़े पानी से धो लें। इसका रोज़ाना प्रयोग करने से आपके काले हाथ एवं पैरों को गोरापन प्राप्त होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com