इन आसान तरीको से बढेगी स्ट्रैट करवाए बालों की उम्र

By: Megha Mon, 31 July 2017 4:45:54

इन आसान तरीको से बढेगी स्ट्रैट करवाए बालों की उम्र

हमारे बाल हमारी पहचान होते है जिनकी वजह से हम सबसे आलग दिखते है।बालो का सुंदर और आकर्षित होना भरी भीड़ में हमे सबसे अलग करता है। सुंदर बाल सभी को अच्छे लगते है, और जब बात हो बालो को स्ट्रेटनिंग करवाने की तो लडके हो या लडकियाँ दोनों ही पीछे नहीं है। इनका मनांना होता है स्ट्रेटनिंग के बाद वह सबसे अलग कर रहे है, परन्तु सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इससे आप सुंदर तो दिख रहे हैऔर साथ ही अपने बालो को भी खो रहे है। स्ट्रेटनिंग करवाने के बाद कुछ ऐसी बाते होती है जिन्हें ध्यान रखने की जरूरत होती है। ध्यान न रखने की वजह से आप गंजे भी हो सकते है। तोआइये जानते है इन तरीको के बारे में.........

beauty tips in hindi,tips to keep in mind after straightening,hair care tips for straightening,hair care tips in hindi

#धुप से बचना

स्ट्रैटनिंग के बाद बाल बेहद सेंसिटिव हो जाते हैं और इसलिए उन्हें धूप, धूल, ठंडी हवा, बारिश या किसी भी तरह के प्रदूषण से बचाना चाहिए। जितना हो सके धूप में रहने से बचें क्योंकि सूरज की किरणें बालों को ज़्यादा डैमेज करती हैं।

# ठन्डे पानी का उपयोग

स्ट्रैटनिंग बालों को हमेशा ठन्डे या नार्मल पानी से धोएं। कभी भी गरम या हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें क्योंकि ये बालों से नमी छीन लेता है।

# टूथ कंघी का उपयोग

बालों को कंघी करते वक़्त या सुलझाते वक़्त टूथ कंघी का इस्तेमाल करें। गीले बालों को ब्रश ना करें, इससे वो ज़्यादा खराब हो सकते है।

# 6 महीने का अंतर

स्ट्रैटनिंग के बाद बाल कमज़ोर हो जाते हैं और इसलिए उन्हें रिकवर होने का समय दें। कम से कम 6 महीने तक कोई और ट्रीटमेंट कराने के बारे में सोचे भी ना।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com