पाना चाहती है प्रोफेशनल लुक, जरूर आजमाकर देखें ये मेकअप टिप्स
By: Ankur Thu, 24 Jan 2019 2:15:01
किसी महिला की पसंदीदा चीजों के बारे में जानकारी ली जाये तो उसमें महिलाओं का मेकअप तो जरूर होता ही हैं। महिलाऐं अपनी ख़ूबसूरती में इजाफा करने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। क्योंकि मेकअप महिलाओं के लुक में बदलाव लाकर उन्हें कॉन्फिडेंस देता हैं। महिलाऐं ऑफिस जाते समय भी मेकअप करती हैं ताकि वे आकर्षक दिख सकें। लेकिन कभी ऐसा होता है की मेकअप की अधिकता के चलते ऐसा लगता है जैसे वे ऑफिस नहीं किसी पार्टी में आई हो। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मेकअप टिप्स लेकर आये हैं जो आपको प्रोफेशनल लुक प्रदान करें। तो आइये जानते हैं उन मेकअप टिप्स के बारे में।
* अपने नेल्स को बेहतरीन शेप दें
आप अगर ऑफिस में चमकीली नेल पेंट का इस्तेमाल करती हैं, तो हम आपको बता दें कि यह आपके प्रोफेशनल लुक पर बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। चमकीली नेल पेंट लगाने से बेहतर है कि आप अपने नाखूनों को मैनीक्योर करवा लें और फिर एक न्यूड कलर को अपने नेल्स पर लगाएं। इससे आपके नेल्स को नया लुक मिलेगा और ऑफिस में यह लुक बेहतर भी लगेगा।
* आंखों पर स्मोकी लुक न अपनाएं
आंखों में स्मोकी लुक हमें तब कैरी करना चाहिए जब हम किसी पार्टी के लिए जा रहीं हो, ऑफिस जाने के लिए आप कभी भी स्मोकी आई लुक का इस्तेमाल ना करें। आप सिंपल पतले आईलाइनर और काजल का इस्तेमाल कर अपने लुक को ऑफिस के लिए तैयार कर सकती हैं।
* नेचुरल रोजी ब्लश
अपने गालों में केवल एक बार रोजी यानि की गुलाबी शेड का इस्तेमाल करें। इसे ज्यादा हाईलाइट ना होने दें और आप नेचुरल लुक पाने की कोशिश करें।
* मैट या न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें
वर्कप्लेस में चमकीली और ग्लॉसी लिपस्टिक कभी भी अच्छी नहीं लगती है, इसलिए आप भी रेड, हॉट और ब्राइट शेड्स का इस्तेमाल करना बिल्कुल बंद कर दें। आप या तो न्यूड या फिर रोजी शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर अपने लिप्स को बेहतरीन बना सकती हैं। यह आपको प्रोफेशनल लुक देने में मदद करेंगे।
* लाइट मस्कारा का इस्तेमाल करें
हमारे चेहरे का सबसे सुंदर हिस्सा आंखे होती हैं, यह हमारी पर्सनेलिटी को निखारने में मदद करती है, लेकिन आंखों पर ज्यादा मेकअप करना भी बेकार होता है। इससे वर्कप्लेस में आपकी इमेज खराब होती है। इसलिए ऑफिस में लाइट और सिंपल मस्कारे का ही इस्तेमाल करें