दमकती और खूबसूरत त्वचा पायें पाइनेपल लेप से

By: Hema Wed, 28 Mar 2018 4:32:11

दमकती और खूबसूरत त्वचा पायें पाइनेपल लेप से

गोरी त्वचा पाने का सपना हर एक लडक़ी का होता है और लड़कियां ही क्यों ये इच्छा तो लडक़ों में भी होती है कि हम वेहद खूबसूरत और गोरें हों। आजकल हर कोई गोरी त्वचा पाना चाहता है चाहे वे लडक़ा हो या लडक़ी खासकर यह देखा जाता है कि लड़किया कुछ ज्यादा ही अपनी गोरी त्वचा को लेकर पागलपन बना होता है और न जाने क्या-क्या प्रोडेक्टस इस्तेमान मे लाती हैं। बाजार में बहुत से ब्यूटी प्रोडेक्ट मिलते है, अपनी त्वचा को गौरा करने के लिए, लेकीन उन केमिकल से भरी क्रीमों को लगाने से चेहरे की और भी खराब हालात हो सकती है। अपने दादी माँ के बटवे का घरेलू नुस्खा ही सबसे फायदेमंद होता है तो चलो हम आपको एक घरेलू नुस्खे के बारे में बताते जा रहें है।

पाईनेपल लेप

पाईनॅपल मतलब अनानस एक ऐसा फल है जो की सभी को आसानी से मिल जाता है, तो हम आपको बता दे की यह फल सिर्फ खाने में ही फायदेमंद नहीं तो इसके और भी फायदे है। ये फल आपकी सुंदरता निखारने में भी काम आता है। इन प्राकृतिक उपायों से अपनी स्किन को किसी भी प्रकार का नुकसान नही होता, पाईनॅपल का जूस निकालकर या तो अपने फेस पैक में मिला कर लगाइये या फिर उसके फलेप को सीधे चेहरे पर लगाइये, कुछ ही दिनों में आपको असर दिखना शुरू हो जायेंगा।

pineapple,glowing skin with pineapple,beauty benefits of pineapple,beauty tips ,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी,दमकती त्वचा पाने के उपाय,खूबसूरत त्वचा पाने के उपाय

- मुहासों से छुटकारा पाने के लिये पाईनॅपल के रस को फेस पैक में मिलाकर चेहरे पर लगाये, आप चाहे तो इसके लेप को भी चेहरे पर लगाने से मुहासों से छुटकारा मिलाता है। सूख जाने पर गुनगुने पानी से अच्छी तरह चेहरा धो कर साफ कर ले।

- ये फल आपके चेहरे के ब्लॅकहेड्स और चेहरे पर पड़े काले दाग धब्बे मिटाने में मदत करता है। ये प्राकृतिक रूप से चेहरे को हिल करता है।

- जिससे इम्युनिटी बढ़ती है वो विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट पाईनॅपल में पाया जाता है। इससे डेड स्किन झटती है। इसे लगाने का बेहतर तरीका है की पाईनॅपल के टुकड़े को घिस ले और उसमे निंबू का रस मिलाकर हलके हाथो से लगाये।

- पाईनॅपल में ब्लीचिंग एजेंट होता है। जिसे लगाने से चेहरे की रंगत साफ होती है।

- एक कटोरी में 1 टी स्पून पाईनॅपल का फ्लप और 2 टी स्पून नमक और 1 टी स्पून शहद मिलाये, ये स्क्रब ऑईली चेहरे के लिये बहुत अच्छा होता है, ऑइली चेहरे के लिये स्क्रब पाईनॅपल में काफी सारा विटामिन सी होता है, और इसे हप्ते में केवल एक बार ही लगाना चाहिये। तो ये था दोस्तों पाईनॅपल का उपयोग जो हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता को निखारता है। ये नुस्खे आप आजमाइये और अपने स्किन को और चेहरे का ग्लो को और भी बढाइये।

pineapple,glowing skin with pineapple,beauty benefits of pineapple,beauty tips ,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी,दमकती त्वचा पाने के उपाय,खूबसूरत त्वचा पाने के उपाय

गोरी त्वचा पाने के घरेलू उपाय

- अनानास और पक्के टमाटर को चेहरे पर फैस पैक बना के लगाने से धीरे धीरे गोरापन आएगा।

- आंवले का मुरब्बा रोज खाने से दो-तीन महीने में ही रंग निखरने लगता है।

- अधिक से अधिक पानी पीएं।

- चाय कॉफी का सेवन कम करें।

- रोजाना सुबह शाम खाना खाने के बाद थोड़ी मात्रा में सोंफ खाने से खून साफ होने लगता है और त्वचा की रंगत बदलने लगती है।

- बादाम भी रंगत निखारने का काम करता है। रात को 10 बादाम पानी में भिगोकर रख दें। सुबह उसे छील कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद मिलाएं और इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें।

- एलो वीरा जूस, एप्पल साइडर विनिगर और हल्दी, इन तीनों का मिश्रण चेहरे पर लगाने से त्वचा का सांवलापन दूर होता है।

- गोरा रंग पाने के लिए हल्दी और नींबू का रस का प्रयोग भी उतम है। ये उपाय आयिली स्किन वालो के लिए अच्छा है।

- दूध की मलाई, बेसन और हल्दी मिला कर एक लेप बना ले। इस लेप को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाये। जिनकी त्वचा ऑयली है वो ये उपाय न करे, ड्राइ स्किन वाले इसे कर सकते है।

- शहद, गुलाब की पंखुड़ी और दूध का लेप भी रंग साफ करने और चेहरे के निखार के लिए उपयोगी है।

- पपीता चेहरे का रंग निखारने में कारगर है। कच्चा पपीता डेड स्किन सेल्स को निकाल देने में सहायक है।

- अगर कही बाहर से आए हैं तो पहले चेहरे को अच्छे से धो ले ताकि त्वचा के छिद्रों में मैल ना भरी रहे।

- तुलसी के पत्तों को पीस कर इस का लेप अपने चेहरे पर लगाने से चेहरा खिल उठेगा।

- भाप लेने से त्वचा के छिद्रो में भरे तेल, मिटटी और डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाते है चेहरा निखर जाएगा। ये स्किन केयर का सबसे बेहतर और आसान तरीका है।

- अच्युताय हरिओम की एलोवेरा जेल चेहरे के निखार के लिए उपयोगी है।

- दही, आंवला पाउडर, हल्दी और बेसन मिला कर इस में एलो वीरा जूस और थोड़ा नींबू का रस मिक्स कर के फेशियल पैक तैयार करे और चेहरे पर लगाये। इस उपाय से काले धब्बे साफ होंगे और त्वचा में चमक आयेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com