Glowing Skin Tips : चेहरे की खोई हुई रंगत वापस पाने के आसान और घरेलू तरीके

By: Ankur Wed, 20 Dec 2017 9:22:00

Glowing Skin Tips : चेहरे की खोई हुई रंगत वापस पाने के आसान और घरेलू तरीके

दिनभर की व्यस्त जीवनशैली के चलते शाम होते-होते बाहरी प्रदुषण और धुल-मिटटी की वजह से चेहरे की रंगत खोने लगती हैं। चेहरा एकदम सुस्त और मुरझाया हुआ सा दिखने लगता हैं। आप चाहे कितने ही प्रोडक्ट्स का उसे कर ले। ये आपके चेहरे पर सिर्फ कुछ देर के लिए ही रंगत ला पाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे चेहरे की खोई हुई रंगत वापस आ सकें। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बार में ( Tips for Glowing Skin )।

* करी के पत्तों का प्राचीन काल से चेहरे को चमकदार बनाने के लिए प्रयोग होता आया है। यह चेहरे की त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। करी के पत्तों से फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले धूप में करी पत्तों को सुखा लें और उन्हें महीन पीसकर पाउडर बना लें। अब इसमें गुलाबजल, थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और नारियल का तेल या फिर कोई भी तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। अब आप इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।

* आपके चेहरे पर थकान दिखने की एक अन्य विशेषता थकी आंखो का होना है। दो टी बैग लें और एक घंटे के लिए या थोड़ा और देर के लिए फ्रिज में रखें। आप इसे बंद आंखों पर रख दें और पफिंस और थकान को कम करने के लिये कुछ मिनट तक उन्हें पकड़े रहें।

glowing skin,tips for glowing skin,face highlighter,beauty tips for glowing skin,glow skin care,natural glowing skin,beauty tips ,ब्यूटी टिप्स

* बिना पके हुए मुट्ठीभर चावल लें और ग्राइंड करके पाउडर बना लें। अब 1 बड़ा चम्मच चावल का पाउडर लें। फिर इसमें दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर मास्क की तरह 15 मिनट लगाकर रखें और सामान्य तापमान पर रखे पानी से धो लें। उसके बाद, अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2-3 बार ट्राई करें।

* गोरी रंगत पाने के लिए घर पर यह मास्क तैयार करें। इसके लिए चंदन पाउडर, नीबू का रस, टमाटर का रस, खीरे का रस बराबर मात्रा में लेकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाकर सूखने दें। धोकर मॉयस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा की नमी बरकरार रहे।

* अपने साथ हमेशा एलोवेरा जेल रखें। अगर आपको दफ्तर से निकलकर किसी कार्यक्रम में जाना है तो एलो वेरा जेल आपकी काफी मदद करता है। एक बार दफ्तर ख़त्म होने पर आप इस जेल का प्रयोग चेहरे के हर हिस्से में कर सकते हैं और फिर इसे 10 मिनट तक रखकर धो लें। यह चेहरे को तरोताजा बनाकर रखता है और आपकी थकान भी हमेशा के लिए दूर हो जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com