सावन के मौसम में बालो का रखे खास ख्याल, इन टिप्स की मदद से

By: Megha Mon, 23 July 2018 4:01:53

सावन के मौसम में बालो का रखे खास ख्याल, इन टिप्स की मदद से

सावन का मौसम शुरू होने वाला है। इस मौसम में जरूरत है खुद का खास ख्याल रखने की क्यूंकि ये मौसम अपने साथ चिपचिपाहट लेकर आता है। इस मौसम में बालो का भी खास ख्याल रखने की जरूरत पडती है बार-बार पसीना आने से बालो में चिपचिपाहट सी रहती है, जिससे बाल बेजान से हो जाते है। चिपचिपे बाल न सिर्फ देखने में बुरे लगते हैं बल्कि सिर में रूसी, स्कैलप इंफैक्शन, बदबू और बाल झड़ने की समस्‍या पैदा हो जाती है। आज हम आपको बतायेंगे इस मौसम में बालो का ख्याल किस तरह रख सकते है तो आइये जानते है इस बारे में....

* हेयर ड्रायर बनाये से दूरी
इस मौसम में बालो से वैसे ही पसीना निकलता रहता है और अगर ऐसे में हेयर ड्रायर का उपयोग करेंगी तो इससे और भी ज्यादा पसीना निकलेगा और बाल चिपचिपे होंगे।

* कसकर न बांधें बालों को
ज्यादातर महिलाओंकी आदत होती है की बालों को सूखाने से पहले ही इसे बांध लेती हैं जिससे बाल हल्के गीले रह जाते है और बालों में से पसीना आने लग जाता है और वो चिपचिपे हो जाते हैं। इतना ही नहीं, इससे बालों में बदबू भी आने लगती हैं। इसलिए बालों को अच्छी तरह सूखाकर ही बांधें।

tips,care hair,monsoon season,beauty tips,tips to hair care,hair care tips,hair care ,बालो का रखे खास ख्याल,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* बच्चो के पाउडर का इस्तेमाल
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा चिपचिपे हो गए हैं तो आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल करे। बेबी पाउडर को लेकर इसे स्कैलप लगाएं कुछ देर बालों को पानी से धो लें। इसका इस्तेमाल करने से आपको बालों की चिपचिपाहट दूर हो जाएगी।

* हेयर जेल का उपयोग कम
बालो की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए हेयर जेल का उपयोग न के बराबर ही करे क्यूंकि इससे आपके बाल और भी ज्यादा आयल निकालने लग जायेंगे, और साथ ही धुल मिटटी के कण आपके बालो में चिपकेंगे।

* शेम्पू का उपयोग

इस मौसम में हफ्ते में कम से कम 3 बार बालो को धो ले। ऐसा करने से बालो में चिपचिपापन नह रहेंगा और साथ ही चमक भी बरकरार रहेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com