इन 5 तरीको से बनाये हाथों को सुन्दर एवं आकर्षित
By: Megha Wed, 12 July 2017 4:53:20
अक्सर महिलाये चेहरे की सुंदरता पर ही ध्यान देती है। चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए पार्लर से लेकर घर के सभी घरेलू तरीको को अपना लेती है। लेकिन चेहरे के साथ साथ हाथ भी बहुत महत्वपूर्ण होते है, क्यों की चेहरे के साथ साथ लोग आपके हाथो को भी देखते है। बाजार मे कई ऐसे उत्पाद है जो आपके हाथो को सुंदर बना सकते है। लेकिन इन तरीको से ज्यादा फायदेमंद होते है घर के बने हुए नुस्खे, जिनसे बिना कोई नुकसान के आप अपने हाथो को सुन्दर बना सकते है। तो आइये जानते है इन नुस्खों के बारे में.......
1. कच्चे दूध को हाथो पर हल्के हाथ से मलिए जिससे हाथो की मालिश होगी और उन्हें प्रोटीन मिल पायेगा।
2. हाथो पर निम्बू और शहद की मालिश करे, निम्बू और शहद की वजह से भी हाथो को सुन्दर बनाया जा सकता है।
3. केले में कई प्रोटीन तत्व होते है जिसकी मदद से प्रोटीन की प्राप्ति की जा सकती है। एक केले को मथकर इसे हाथ पर लगाए।
4. हाथ की सफाई के लिए हल्दी और मलाई का पैक बनाये और इसे लगाए। हल्दी में हर तरह के गुण पाए जाते है जो शरीर की समस्याओ को दूर करने के साथ ही चेहरे और हाथ को भी सुन्दर बना सकती है।
5. अरंडी के तेल की मालिश करे। इसके लिए अरंडी के तेल को हल्का गुनगुना कर ले और फिर हल्के हाथ से इसकी मालिश करे।