इन घरेलू और कारगर उपायों की मदद से पाए घने और लम्बे बाल ताकि बनी रह आपकी खूबसूरती

By: Ankur Wed, 10 Jan 2018 4:45:46

इन घरेलू और कारगर उपायों की मदद से पाए घने और लम्बे बाल ताकि बनी रह आपकी खूबसूरती

आपने वो गीत तो सुना ही होगा "ये रेशमी जुल्फें, ये शरबती आँखे, इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी" आज हम उन्हीं रेशमी जुल्फों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके पीछे सभी दीवाने होते हैं। और अपना दीवानापन कायम रखने के लिए महिलाओं को इन रेशमी जुल्फों को काला, घना और लम्बा करने की आवश्यकता होती हैं। इसलिए आज हम बालों को लम्बा करने के लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आये हैं, ताकि आपकी ख़ूबसूरती की चर्चा होती रहे। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

long hair,beauty tips,hair care,hair care tips,tips to get long hair ,बालों को लम्बा करने के उपाय,इन तरीकों से करें बालों को लम्बा और घना,बालों को बढाने के तरीकें

* अंडा : बाल की लम्बाई बढ़ाने के लिए प्रोटीन सबसे अहम होता है और अंडे में प्रोटीन प्रयाप्त मात्रा में होता है। अंडे के प्रयोग से दो मुँहे बालों का इलाज भी किया जा सकता है। एक अंडा तोड़ ले और इसमें दो चम्मच ऑलिव आयल मिलाकर हल्के हाथों से बालों की मसाज करे और आधे घंटे के बाद सर धो ले।

* इस तेल का इस्तेमाल
: कच्चे आमले का रस निकले, कड़ी पत्ते को कूट दे, जटामांसी का चूर्ण को पानी में भिगोये, भृंगराज और ब्राह्मी का पत्ते का रस निकाले या तो चूर्ण को पानी में मिलाये, मेथी दाने को भिगो के कूट दे। अब यह सब सामग्री तेल में मिश्रण कर के एक दिन तक रहने दे, फिर उस को धीमे आंच पर गरम करे। पानी उड़ जाने पर बोतल में भर दे और इस तेल को बालो को लम्बा करने के लिए उपयोग करे।

* प्याज : आपने अक्सर प्याज को एक सब्जी के रूप में देखा होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि प्याज़ के प्रयोग से आप बालों को झड़ने से रोक सकते हैं। प्याज़ का रस बालों की सारी समस्याओं को दूर करता है और बालों को पोषण देता हैं। प्याज़ बालों को झड़ने से बचाने के साथ-साथ उन्हें भूरा होने से भी बचाता है। प्याज के रस में सिर पर संक्रमण को रोकने वाला बैक्टीरियल गुण होता है, जो बालों को पतला होने से रोकता है।

* हेल्दी डाइट :
लंबे और घने बालों के लिए डाईट में प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स जरुरी है। अपनी डाईट में वैसे फूड को शामिल करें जिसमें विटामिन ए, बी, सी, ई के साथ-साथ आयरन, जिंक, मैग्नेशियम और सेलेनियम जैसे तत्वों की अच्छी मात्रा मौजूद हो।

* आंवला : एक आंवला हर रोज खाने से बहुत से रोगों से बच सकते है। सिर्फ आंवले के प्रयोग से ही बालों की बहुत से समस्याओं का इलाज सकते है। थोड़े से तेल में आंवला पाउडर मिलाकर हल्का गुनगुना करे और बालों पर लगाए। इस उपाय से बाल लम्बे, काले और मुलायम होंगे।

* एलोवेरा और शहद : एलोवेरा और शहद को तो बालों के लिए वरदान माना जाता है। एलोवेरा में विटामिन, सेलेनियम और दूसरे कई प्रकार के पौष्टिक तत्व होते हैं जो बालों को डैंड्रफ से छुटकारा दिलाते हैं। एलोवेरा जेल और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर उसका पेस्ट बालों में लगाने से बाल स्वस्थ, मजबूत और लंबे होते हैं।

* अरंडी तेल से मसाज :
अरंडी तेल (Castor Oil) में विटामिन ई के साथ बालों की ग्रोथ के लिए जरुरी औमेगा फैटी-9 एसिड रहता है। इस तेल से बालों के स्कैल्प की मसाज करने से बाल कुदरती तरीके से लंबे और घने होते हैं। वैसे अरंडी का तेल काफी गाढ़ा होता है, अगर इसके साथ बराबर मात्रा में नारियल तेल, जैतून का तेल और बादाम का तेल मिला लिया जाए तो यह और असरदार हो जाता है। सभी तेलों को मिलाकर 5 मिनट तक बालों के स्कैल्प की मसाज करें। चालीस मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें। ऐसा नियमित करने से जल्द ही बालों की लंबाई में असर दिखने लगेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com