महंगी डाई की बजाय इन घरेलू उपायों से भी कर सकतें है अपने बालों को काला

By: Kratika Sat, 30 Dec 2017 4:52:36

महंगी डाई की बजाय इन घरेलू उपायों से भी कर सकतें है अपने बालों को काला

काले-काले बाल और गौरे-गौरे गाल की चाहत हर किसी को होती हैं। क्योंकि इन दोनों से ही इंसान की खूबसूरती में इजाफा होता हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं काले-काले बालों के बारे में। आजकल के मिलावटी और पोषण रहित खाने की वजह से शरीर को सम्पूर्ण पोषण नहीं मिल पाता जिससे बालों में सफेदी आने लगती हैं। जिसको छिपाने के लिए लोग बालों को कलर करना पसंद करते हैं। लेकिन यह सही इलाज नहीं हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बालों को काला करने के कुछ घरेलू उपाय। आइये जानते हौं इन उपायों के बारे में।

* काली मिर्च : आयुर्वेद के अनुसार बालों को काला करने के लिए काली मिर्च बहुत लाभकारी होती है। काली मिर्च को उबले हुए पानी में डालकर थोड़ी देर के लिए रख दें। अब पानी ठंडा होने के बाद इस पानी को अपने बालों पर ऊपर से डाल लें। कुछ समय तक ऐसा नियमित करने आपके बाल काले होने लगेंगे।

black hair,grey hair,tips for black hair,beauty tips,hair color tips,best color for hair,beauty ,बालों को काला करने के कुछ घरेलू उपाय,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी

* अदरक : अदरक को छीलकर मिक्सर में पीस लें। इसे छानकर रस निकाल लें। फिर अदरक के रस में शहद मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। एक घंटे बाद बाल धो लें। लगातार यह उपाय करने से कम उम्र में सफेद हुए बाल फिर से काले हो जाएंगे।

* एलोवेरा का प्रयोग : एलोवेरा भी बालों को काला करने के लिए काफी उपयोगी साबित होता है। एलोवेरा के जेल को एक कटोरी में निकल लें और इसमें निम्बू की कुछ बूंदें डाल दें। अब इसे अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगा लें। इसके नियमित इस्तेमाल से आपके बाल झड़ना बंद हो जायेंगे और बाल काले होने लगेंगे।

* कच्चे प्याज : कच्चे प्याज को टुकड़े कर मिक्सर में पीस लें। इसका रस बालों की जड़ों में लगाएं। नियमित उपयोग से कम उम्र में सफेद हुए बाल काले हो जाते हैं। साथ ही, बाल गिरने भी कम हो जाते हैं।

* नींबू : एक नींबू के रस में उतना ही पानी मिलाकर मिश्रण बना लें। शैंपू करने के बाद बालों में डालें, कुछ देर रहने दें और फिर साफ पानी से धो लें।

* आंवला : आंवला सेहत के लिए जितना लाभकारी है उतना ही बालों के लिए भी है। इसके नियमित सेवन बालों को जरुरी पोषक तत्व मिलते हैं और उनमे मजबूती आती है। सूखे आमले का पाउडर बनायें और उसमें महंदी और पानी मिलाकर घोल तैयार करें। अब इस घोल को अपने पूरे बालों पर लगायें। ऐसा नियमित करने से आपके बाल काले होना शुरू हो जायेंगे।

* करी के पत्ते : प्राचीन समय में बालों को काला करने के लिए करी के पत्तों का काफी इस्तेमाल होता था। एक टब में पानी लेकर करी के पत्तों को डाल दें। कुछ घंटों के बाद इस पानी से अपने बालों को धो लें। ऐसा रोज करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com