सर्दियों में चहरे पर ये 5 चीजें लगाना पड़ सकता है भारी, खो सकता है त्वचा का गौरापन
By: Ankur Wed, 14 Nov 2018 12:41:03
हर लड़की चाहती है कि मौसम चाहे कोई भी हो, उनके चहरे की सुंदरता बनी रहनी चाहिए। इसके लिए लडकियां कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और इसी के साथ ही कई घरेलू नुस्खे भी अपनाती हैं। लेकिन अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठती हैं जो उनकी त्वचा का गौरापन छीन सकता हैं और सांवला बना सकता हैं। जी हाँ, सर्दियों के मौसम में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो आपके चहरे पर निखार लाने की बजाय उसे सांवला बनाता हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको उन चीजों के बारे में जिनका सर्दियों के दिनों में संभलकर इस्तेमाल करें।
* नींबू
फेस पैक में नींबू का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन नींबू में सिट्रिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसे चेहरे पर लगाने से ड्रायनेस बढ़ सकती है। जिससे सर्दी में त्वचा का कुदरती निखार खो जाता है और सांवलापन बढ़ना शुरू हो जाता है।
* बेकिंग सोडा
गर्मियों की बजाए सर्दी के मौसम में बेकिंग सोड़ा इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है। इससे त्वचा पर काले धब्बे पड़ने शुरू हो जाते हैं। जिससे सांवलापन बढ़ने लगता है।
* सिरका
बहुत से घरेलू उपायो में सिरके से बने फेस पैक के बारे में बताया जाता है लेकिन सर्दी के मौसम में इसका इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है। इससे चेहरे का ऑयल कम होने लगता है। जिससे शुष्की बढ़ने के साथ सांवला पन भी बढ़ जाता है।
* पुदीना
पुदीने का इस्तेमाल सर्दी में नहीं करना चाहिए। इससे चेहरे की डार्कनेस बढ़ने लगती है क्योंकि इसंमें मेंथोल बहुत होता है जो चेहरे की नमी को चुरा लेता है।
* संतरा
सर्दी में संतरा खाने के तो बहुत से फायदे होते हैं लेकिन फेस पैक में इसका इस्तेमाल न करें क्योंकि इसमें पाया जाने वाला साइट्रिक एसिड त्वचा में शुष्की पैदा करता है और सांवले पन का कारण बनता है।