नेलपेंट रिमूवर की जगह इन घरेलू तरीकों से हटाये नेल पॉलिश

By: Ankur Sat, 31 Mar 2018 5:02:17

नेलपेंट रिमूवर की जगह इन घरेलू तरीकों से हटाये नेल पॉलिश

नेलपॉलिश का किसी भी महिला की खूबसूरती बढाने में बहुत बड़ा हाथ होता हैं। क्योंकि नेलपॉलिश किसी का भी ध्यान आकर्षित करने का सबसे अच्छा जरिया हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि साइड से निकली पॉलिश या फेड हो रहा नेलकलर अच्छा नहीं लगता। तब उस नेलपॉलिश को हटाने के लिए नेलपेंट रिमूवर काम में लिया जाता हैं। लेकिन कभी आपके पास नेलपेंट रिमूवर नहीं हो या ख़त्म हो गया हो तो ऐसे में दिक्कत हूँ जाती हैं। अगर आप भी कभी ऐसी सिचुअशन में फंस जाये तो कोई बात नहीं। क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीजें जो नेलपेंट रिमूवर का काम करती हैं। तो आइये जानते हैं उनके बारे में।

* टूथपेस्ट

एक पुराने ब्रश की मदद से नाखूनों पर टूथपेस्ट रगड़ें। पेस्ट में एथाइल एसीटेट होता है, जो रिमूवर में भी होता है। देखिए आपके नाखून चमक उठेंगे।

nail remover,supplements of nail remover,beauty,beauty tips ,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स,नेल पॉलिश रिमूवर,नेलपॉलिश

* हेयरस्प्रे

हेयरस्प्रे भी एक ही स्प्रे में आपके नाखूनों से नेलपेंट रिमूव कर देगा। कॉटन में डालकर नाखून पर रगड़ने की देर है।

* हैंड सेनिटाइज़र

हैंड सेनिटाइज़र को कॉटन पर लेकर नाखून पर तब तक मलें जब तक कि कलर न निकल जाए।

* डिओड्रेंट

अक्सर डिओड्रेंट आपके पर्स में रहता ही है। डिओड्रेंट को कॉटन पर स्प्रे करें और भी नेल्स पर रगड़ें। एक ही बार में पेंट निकल जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com